बिहार के रुपौली विधानसभा क्षेत्र के लिए हो रहे उपचुनाव में RJD ने बीमा भारती को मैदान में उतारा है। बीमा भारती 2020 में रुपौली से जनता दल यूनाइटेड की विधायक चुनी गई थीं। उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देकर RJD के टिकट पर 2024 के आम चुनाव लड़े थे।
Bihar Politics: बिहार में 10 जुलाई को होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर हलचल मची मची हुई है। वहीं, रुपौली विधानसभा क्षेत्र के लिए हो रहे उपचुनाव में RJD ने बीमा भारती को उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा है। बता दें कि वे 2020 में रुपौली से ही जेडीयू की विधायक चुनी गई थीं। इस बार वह इन उपचुनावों में जेडीयू के कलाधर मंडल के सामने चुनाव लड़ेंगी। विधायक बीमा भारती को लोकसभा चुनाव में तेजस्वी यादव ने पूर्णिया सीट से उम्मीदवार चुना था।
बीमा ने JDU से दिया इस्तीफा
बता दें कि बिहार में 10 जुलाई को होनेवाले रुपौली उपचुनाव के लिए RJD ने बीमा भारती को टिकट दिया है। RJD का टिकट मिलने के बाद बीमा ने जनता दल यूनाइटेड (JDU) से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, पूर्णिया सीट पर हुए त्रिकोणीय मुकाबले में निर्दलीय पप्पू ने बीमा भारती (Bima Bharti) निर्दलीय पप्पू यादव से हार गई थी।
आरजेडी से मिला टिकट: बीमा भारती
subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार, 2024 के लोकसभा चुनाव हारने के बाद अब विधानसभा उपचुनाव में लालू यादव ने बीमा भारती को टिकट देकर मैदान में उतारा है। रुपौली सीट से विधायक रही बीमा भारती भले ही RJD में हों, लेकिन ईद पार्टी में उनको लेकर काफी विरोध भी था। वहीं, पार्टी के कुछ नेताओं का कहना था कि, पूर्णिया सीट पर बीमा भारती की वजह से RJD को भारी मतों से हार का सामना करना पड़ा था। अर्थात उन्हें रुपौली विधानसभा क्षेत्र से टिकट नहीं देना चाहिए।
भारती ने लालू यादव से की मुलाकात
बताया जा रहा है कि RJD के प्रमुख लालू प्रसाद ने बीमा भारती को मंगलवार यानि 18 जून को सिंबल दिया। इससे पहले बीमा भारती ने लालू प्रसाद के रावड़ी स्थित आवास पहुंचकर उनसे मुलाकात की थी और रुपौली विधानसभा सीट को लेकर अपनी दावेदारी पेश की थी।
बता दें कि लालू प्रसाद से मुलाकात के बाद बीमा ने दावा किया था कि उन्हें आश्वासन मिला है कि रुपौली विधानसभा से वे स्वयं या फिर उनके पति अवधेश मंडल चुनाव लड़ेंगे। इसी दावे के साथ मंगलवार (18 जून) शाम लालू प्रसाद ने बीमा भारती को RJD का सिंबल दे दिया।