IND vs SL T20 Series: भारत के खिलाफ टी20 मैचों के लिए श्रीलंका टीम का एलान, नए कप्तान के साथ मैदान में उतरेगी टीम; सीनियर प्लेयर को किया ड्रॉप

IND vs SL T20 Series: भारत के खिलाफ टी20 मैचों के लिए  श्रीलंका टीम का एलान, नए कप्तान के साथ मैदान में उतरेगी टीम; सीनियर प्लेयर को किया ड्रॉप
Last Updated: 23 जुलाई 2024

 

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज़ 27 जुलाई से होगा, जिसके लिए टीम इंडिया ने पहले ही अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी। हाल ही में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने भी अपनी टीम का एलान किया हैं। श्रीलंकाई टीम की कप्तानी का भार चरिथ असलंका के कंधो पर होगा। एंजेलो मैथ्यूज को स्क्वाड से बाहर रखा गया हैं।

स्पोर्ट्स: भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम का एलान मंगलवार (२३ जुलाई) को किया गया है। श्रीलंका के 16 सदस्यीय स्क्वाड में कई बदलाव देखने को मिले हैं। चरिथ असलंका (Charith Asalanka) को टीम की कप्तानी का भार सौंपा गया है। बता दें चरिथ टी20 विश्व कप 2024 में वानिंदु हसरंगा के डिप्टी रहे थे और अब उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

सूत्रों ने बताया कि टी20 विश्व कप से श्रीलंका के जल्दी बाहर होने के बाद वानिंदु हसरंगा से कप्तानी छीन ली गई। इसके अलावा, श्रीलंका की स्क्वाड में एक सीनियर खिलाड़ी को भी ड्रॉप कर दिया गया हैं।

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज की घोषणा

भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में चरिथ असलंका कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। असलंका ने हाल ही में जाफना किंग्स की कप्तानी करके उन्हें लंका प्रीमियर लीग का खिताब जिताया हैं। लंका प्रीमियर लीग में उनकी शानदार कप्तानी को देखकर भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी दी गई हैं।

बता दें टी20 विश्व कप से श्रीलंका के जल्दी बाहर होने के बाद वानिंदु हसरंगा से कप्तानी की जिम्मेदारी छीन ली गई। 21 साल के ऑलराउंडर चामिंदु विक्रमसिंघे को पहली बार टी20 से मेडन कॉल भी आया है। वहीं, टी20 विश्व कप के लिए श्रीलंकाई स्क्वाड में शामिल नहीं होने वाले कुसल परेरा और अविश्का फर्नांडो को टीम में जगह दी गई है। सीनियर ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज को भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल करके उन्हें आराम दिया गया हैं। पेसर दिलशान मधुशंका चोट से उबरकर टीम में शामिल हुए हैं।

टी20 मैचों के लिए श्रीलंका टीम

चरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल जेनिथ परेरा, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, दिनेश चांडीमल, कामिंडु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेललागे, महेश थीक्षाना, चामिंडु विक्रमसिंघे, मथीशा पथिराना , नुवान तुषारा, दुष्मंथा चमीरा और बिनुरा फर्नांडो।

 

 

 

Leave a comment