Yuzvendra Chahal Birthday: क्रिकेटर के साथ सरकारी अफसर भी हैं युजवेंद्र चहल, क्रिकेट जगत में कमाया नाम, बर्थडे पर लेग स्पिनर के बारे में जानें 5 बातें

Yuzvendra Chahal Birthday: क्रिकेटर के साथ सरकारी अफसर भी हैं युजवेंद्र चहल, क्रिकेट जगत में कमाया नाम, बर्थडे पर लेग स्पिनर के बारे में जानें 5 बातें
Last Updated: 23 जुलाई 2024

भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। चहल को उनके जन्मदिन पर फैंस सोशल मीडिया पर बर्थडे विश कर रहे हैं। चहल ने सबसे पहले अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी 2009 में 34 विकेट लेकर सभी को प्रभावित किया था। वहीं, 2011 में वह मुंबई इंडियंस टीम से जुड़े और फिर उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से भारतीय टीम में जगह बनाई।

स्पोर्ट्स: भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल आज (23 जुलाई) को अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। बता दें युजवेंद्र का जन्म 23 जुलाई 1990 को हरियाणा के रोहतक जिले में हुआ था। चहल का क्रिकेट सफर काफी छोटी उम्र से ही शुरू हो गया था। जीवन में कई संघर्षों का सामना करने के बाद उन्होंने सफलता हासिल की। यह तो हर कोई जानता है कि युजवेंद्र चहल एक क्रिकेटर हैं, लेकिन वह इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में एक इंस्पेक्टर भी हैं। ऐसे में आज उनके जन्मदिन के अवसर पर आइए जानते हैं युजवेंद्र चहल के क्रिकेट करियर के पांच बड़े रिकॉर्ड के बारे में।

यजुवेंद्र चहल के नाम क्रिकेट करियर के पांच बड़े रिकॉर्ड्स

1. युजवेंद्र चहल ने टी20 क्रिकेट में अबतक कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। इनमें से सबसे यादगार रिकॉर्ड टी20 इंटरनेशनल में भारत की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े का है। साल 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 25 रन देकर कुल 6 विकेट चटकाए थे।

2. युजवेंद्र चहल वनडे में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर बने। उन्होंने यह उपलब्धि 24वें वनडे मैच में हासिल की और इस दौरान उन्होंने अजीत अगरकर का रिकॉर्ड तोड़ा।

3. कुलदीप यादव के साथ मिलकर युजवेंद्र चहल टी20 इंटरनेशनल सीरीज में कुल 14 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज हैं। 18 जनवरी 2019 को उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह रिकॉर्ड हासिल किया था।

4. युजवेंद्र चहल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2019 में 42 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे। इस दौरान वह वनडे में भारत की ओर से दूसरे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े हासिल करने वाले गेंदबाज बने।

5. युजवेंद्र चहल ने टी20I क्रिकेट में 6 विकेट हॉल लेकर इतिहास रचा। साल 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ चहल ने 6 विकेट लिए और वह टी20 इंटरनेशनल में 6 विकेट लेने वाले पहले भारतीय स्पिनर बने।

 

 

 

 

Leave a comment