राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड जयपुर की तरह से ऑफिशियल वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी किया गया हैं. जिसमे जूनियर इंस्ट्रक्टर (कनिष्ठ अनुदेशक) भर्ती परीक्षा को स्थगित करने की घोषणा की गई है। बताया कि भर्ती परीक्षा का आयोजन राज्यभर में 27, 29 एवं 30 जून 2024 को होना था।
एजुकेशन डेस्क: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB - Rajasthan Subordinate & Ministerial Services Selection Board) की ओर से राज्य में जूनियर इंस्ट्रक्टर (कनिष्ठ अनुदेशक) के 1821 रिक्त पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया था, जिसके लिए परीक्षा आयोजन 27, 29 एवं 30 जून 2024 को राज्यभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर होनी थी, लेकिन अपरिहार्य कारणों के चलते इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया। आरएसएमएसएसबी की ओर से यह जानकारी वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दी गई हैं। परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा बोर्ड की ओर से जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी।
परीक्षा के कुछ दिन पहले जारी होंगे एडमिट कार्ड
कनिष्ठ अनुदेशक (रेफ्रिजरेशन एवं एयर कंडिशनर टेक्नीशियन) की भर्ती परीक्षा का आयोजन 27 जून को, फिटर ट्रेड के लिए 29 जून को और इलेक्ट्रीशियन ट्रेड के लिए 30 जून 2024 को परीक्षा होनी थी। लेकिन किसी कारणवश एग्जाम पोस्टपोंड कर दी गई. अब बोर्ड परीक्षा की नई तिथि की घोषण जल्द करेगा। भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार एडमिट कार्ड परीक्षा के कुछ दिन पहले वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे।
भर्ती क लिए कुल 1821 पद
7
* जूनियर इंस्ट्रक्टर (ड्राफ्ट्समैन सिविल) - 38 पद
* कनिष्ठ प्रशिक्षक ( ट्रेड इलेक्ट्रीशियन) - 348 पद
* कनिष्ठ प्रशिक्षक (ट्रेड इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक) - 76 पद
* कनिष्ठ प्रशिक्षक (ट्रेड फिटर) - 243 पद
* कनिष्ठ प्रशिक्षक (सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी प्रणाली रखरखाव) - 47 पद
* कनिष्ठ प्रशिक्षक (ट्रेड मैकेनिकल डीजल) - 199 पद
* कनिष्ठ प्रशिक्षक (मैकेनिकल मोटर वाहन) - 71 पद
* कनिष्ठ प्रशिक्षक (प्लम्बर) - 58 पद
* कनिष्ठ प्रशिक्षक (टर्नर) - 42 पद
* कनिष्ठ प्रशिक्षक (वेल्डर) - 139 पद पर भर्ती होगी।