IBPS PO Mains 2024 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, जानें परीक्षा पैटर्न और एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका

IBPS PO Mains 2024 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, जानें परीक्षा पैटर्न और एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका
Last Updated: 25 नवंबर 2024

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO)/ मैनेजमेंट ट्रेनी (MT) भर्ती के मुख्य परीक्षा (Mains Exam) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार प्रीलिम्स परीक्षा में सफल हुए थे, वे अब मेंस परीक्षा के लिए अपने एडमिट कार्ड IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

यह एडमिट कार्ड 30 नवंबर तक डाउनलोड के लिए उपलब्ध रहेगा। परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड अनिवार्य है, इसलिए इसे समय पर डाउनलोड कर लेना चाहिए।

एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड?

·       IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।

·       होमपेज पर "IBPS PO/MT Mains Admit Card 2024" लिंक पर क्लिक करें।

·       नए पेज पर रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और पासवर्ड/जन्मतिथि (DOB) दर्ज करें।

1.       सबमिट बटन पर क्लिक करें।

·       एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले लें।

परीक्षा पैटर्न की जानकारी

IBPS PO Mains परीक्षा ऑब्जेक्टिव और डिस्क्रिप्टिव दोनों प्रकार की होगी। यह परीक्षा कुल 3 घंटे और 30 मिनट की होगी।

ऑब्जेक्टिव परीक्षा का पैटर्न

·       रीजनिंग और कंप्यूटर एप्टीट्यूड 45 प्रश्न (60 अंक)

·       जनरल/इकोनॉमी/बैंकिंग अवेयरनेस 40 प्रश्न (40 अंक)

·       इंग्लिश लैंग्वेज 35 प्रश्न (40 अंक)

·       डाटा एनालिसिस और इंटरप्रिटेशन 35 प्रश्न (60 अंक)

इन सभी खंडों को हल करने के लिए 3 घंटे का समय मिलेगा।

डिस्क्रिप्टिव परीक्षा का पैटर्न

·       इस खंड में दो प्रश्न होंगे

·       लेटर राइटिंग

·       निबंध लेखन

·       कुल अंक: 25

·       समय: 30 मिनट

तैयारी के टिप्स

·       समय प्रबंधन प्रश्नों की संख्या और समय सीमा को ध्यान में रखते हुए मॉक टेस्ट लगाएं।

·       रीजनिंग और डेटा इंटरप्रिटेशन पर ध्यान दें यह सबसे अधिक अंक देने वाला खंड है।

·       डिस्क्रिप्टिव राइटिंग प्रैक्टिस करें पत्र और निबंध लिखने के लिए रोजाना अभ्यास करें।

·       एडमिट कार्ड पर दिए गए सभी विवरण, जैसे परीक्षा केंद्र, समय, और निर्देशों को ध्यान से पढ़ें। परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड के साथ एक वैध फोटो आईडी ले जाना भूलें।

·       IBPS PO Mains परीक्षा को लेकर उम्मीदवारों में उत्साह है। सही रणनीति और मेहनत के साथ सफलता पाना संभव हैं।

Leave a comment