कर्नाटक 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट आज दोपहर घोषित किया जाएगा। सभी छात्र-छात्राएं अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
एजुकेशन: कर्नाटक के लाखों 12वीं के छात्रों का इंतजार आज खत्म होने जा रहा है। कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड (KSEAB) द्वारा आयोजित 2nd PUC (कक्षा 12वीं) परीक्षा का रिजल्ट आज, 8 अप्रैल 2025 को दोपहर 12:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित किया जाएगा। इसके बाद छात्र-छात्राएं दोपहर 1:30 बजे से ऑनलाइन पोर्टल पर अपना परिणाम देख सकेंगे।
परीक्षा में शामिल छात्र karresults.nic.in या kseab.karnataka.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपना रोल नंबर और अन्य जरूरी जानकारी दर्ज करके रिजल्ट एक्सेस कर सकते हैं।
परीक्षा और उत्तर कुंजी का विवरण
कर्नाटक बोर्ड की 2nd PUC परीक्षा इस साल 1 मार्च से 20 मार्च 2025 तक चली। परीक्षा का आयोजन प्रतिदिन सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक एक ही पाली में हुआ। शुरुआत कन्नड़ और अरबी विषयों से हुई थी, अंतिम पेपर हिंदी का था. परीक्षा खत्म होने के एक दिन बाद ही, 21 मार्च को बोर्ड ने 35 विषयों की मॉडल आंसर की जारी कर दी थी।
रिजल्ट में क्या-क्या देखना है?
रिजल्ट में छात्र निम्नलिखित जानकारियां चेक कर सकते हैं:
छात्र का पूरा नाम
जन्मतिथि
माता-पिता का नाम
रोल नंबर
विषयवार अंक
कुल प्राप्तांक
पास/फेल की स्थिति
स्कूल का नाम
पासिंग डिविजन
पिछले वर्ष का आंकड़ा
2024 में 6.98 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 5.52 लाख पास हुए थे।
कुल पास प्रतिशत: 81.15%
इस साल के नतीजों में भी छात्र और बोर्ड दोनों को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।
रिजल्ट कैसे चेक करें?
1. karresults.nic.in वेबसाइट खोलें
2. होमपेज पर "2nd PUC Result 2025" लिंक पर क्लिक करें
3. अपना रोल नंबर और अन्य जानकारी भरें
4. सबमिट पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर होगा
5. भविष्य के उपयोग के लिए प्रिंट या स्क्रीनशॉट सेव कर लें
बोर्ड ने दी ये अहम सलाह
बोर्ड ने छात्रों से कहा है कि वे रिजल्ट जारी होने से पहले वेबसाइट को बार-बार रिफ्रेश न करें। अगर वेबसाइट पर लोड अधिक होने के कारण दिक्कत आती है, तो थोड़ी देर बाद दोबारा प्रयास करें।