S. जयशंकर : दो दिवसीय हिन्द महासागर सम्मेलन के 7वें संस्करण में भाग लेने जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

S. जयशंकर : दो दिवसीय हिन्द महासागर सम्मेलन के 7वें संस्करण में भाग लेने जाएंगे ऑस्ट्रेलिया
subkuz.com
Last Updated: 12 फरवरी 2024

S. जयशंकर : दो दिवसीय हिन्द महासागर सम्मेलन के 7वें संस्करण में भाग लेने जाएंगे ऑस्ट्रेलिया  

केंद्रीय विदेश मंत्री S.जयशंकर शुक्रवार (9 फरवरी) से हिंद महासागर पर शुरू होने होने वाले दो दिवसीय (9-10 फरवरी) सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आस्ट्रेलिया जाएंगे। दो दिवसीय हिन्द महासागर सम्मेलन 2024 का 7वां संस्करण (Edition) आस्ट्रेलिया के पार्थ शहर में ऑर्गेनाइज (Organize) किया जा रहा है। इस सम्मेलन में सभी देशों के नेता सुरक्षा निति पर विचार-विमर्श करेंगे।

 हिन्द महासागर सम्मेलन 2024: थीम

हिन्द महासगार सम्मेलन अपने क्षेत्र के सभी देशों के लिए प्रमुख परामर्शदात्री मंच (Consultative Forum) है। 7वें एडिशन हिन्द महासागर सम्मेलन 2024 की थीम 'एक स्थिर और टिकाऊ (सतत) हिन्द महासागर की ओर' है। S. जयशंकर श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe), ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री पेनी वोंग (Penny Wong) और सिंगापुर के समकक्ष मंत्री डॉ. विवियन बालाकृष्णन के साथ इस सम्मेलन के उद्धघाटन सत्र को सम्बोधित करेंगे।

subkuz.com को बताया गया कि 7 वें हिन्द महासागर सम्मेलन में 22 से अधिक देशों के मंत्री,16 देशों और 6 बहुपक्षीय संगठनों के वरिष्ठ अधिकारीयों के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल भी सम्मिलित होंगे। जिसमें करीब 40 देशों के 400 से अधिक सामाजिक और कॉर्पोरेट नेता, विद्वान, निति विशेषज्ञ, पत्रकार भी भाग लेंगे।

 सम्मेलन ने निभाई अहम भूमिका

2016 में सिंगापूर में अपनी शुरुआत के बाद से पिछले कुछ सालों से हिन्द महासागर सम्मेलन ने बड़ी अहम भूमिका निभाई। इसके तहत सभी देशों के लिए सुरक्षा और विकास के लिए क्षेत्रीय सहयोग की संभावनाओं पर विचार परामर्श, कार्यक्रमों और योजनाओं पर अनौपचारिक वातावरण में मुक्त और खुली चर्चा के लिए एक मंच प्रदान करती हैं।

Leave a comment