Mission -2024: भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत यूपी पहुंचेंगे राहुल गाँधी, 18 फरवरी को प्रयागराज में होगा स्वागत
भारत जोड़ो न्याय यात्रा : लोकसभा इलेक्शन के पहले कांग्रेस नेता राहुल गाँधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' को सफल बनाने के लिए अनेकों प्रयास किये जा रहा हैं। 18 फरवरी को राहुल गाँधी अपनी यात्रा लेकर अपने पुरखों के शहर यूपी प्रयागराज में प्रवेश करेंगे। यात्रा को और भी सफल बनाने के लिए कांग्रेसियों की ओर से रणनीतियां बनाई जा रही हैं। राहुल गाँधी के आगमन के लिए तैयारियों में तेजी कर दी गई।
आगमन पर बनाया गया रुट चार्ट
पार्टी के प्रदेश महासचिव मुकुंद तिवारी ने subkuz.com को बताया कि राहुल गाँधी के आगमन पर स्वागत की जोरो - शोरो से तैयारियां चल रही हैं। वहं किस रुट से होकर यात्रा करेंगे, किस चौराहे पर रुकेंगे यह सब रुट के जरिये तैयार किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार राहुल गाँधी प्रयागराज से होकर प्रतापगढ़ के लिए रवाना होंगे और प्रतापगढ़ से देल्हूपुर में रात्रि विश्राम करेंगे।
पिछले कुछ दिनों से ही प्रदेश संगठन मंत्री नीलांशु चतुर्वेदी, राष्ट्रिय सचिव प्रशांत मिश्रा, प्रदेश के वाइस-प्रेज़िडेंट (vice president) अनिल यादव, मकसूद खान आदि ने प्रयागराज, प्रतापगढ़, लखनऊ, अमेठी, रायबरेली सहित अन्य जिलों से गुजरते हुए यात्रा के लिए रुट तैयार किया गया है।
राहुल गाँधी से मुलाकात करने वालों की सूची
बताया गया कि पार्टी के पदाधिकारियों की ओर से कुछ शिक्षित,सामाजिक,सभ्य लोगों की सूचि भी बनाई जा रही है। जिनसे राहुल गाँधी विचार विमर्श कर सकते हैं। उनके साथ-साथ अन्य पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित मिडिया से भी फीडबैक ले सकते हैं।
क्या है रुट चार्ट का शेड्यूल
subkuz.com को मिली जानकारी के मुताबिक भारत जोड़ो न्याय यात्रा 6700 km से अधिक दुरी तय करते हुए चंदौली के मार्ग से यूपी में प्रवेश करेगी। यहां से वाराणसी होते हुए प्रयागराज पहुंचेगी और हंडिया, हनुमानगंज, सैदाबाद, अण्डवा चौराहा, शास्त्री ब्रिज से होते हुए शहर में एंट्री करेगी। बताया गया कि इसी तरह चौराहे और पार्क से होते हुए लक्ष्मी टाकीज पर पहुंचेगी। यहां राहुल गाँधी की सभा भी प्रस्तावित की गई है। फिर यहां से सीधे तेलियरगंज से फाफामऊ, मलक, सौरव होते हुए प्रतापगढ़ जाएगी। वहीं राहुल गाँधी की यात्रा के विश्राम की व्यवस्था की जाएगी।