भारतीय फुटबॉलर टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने संन्यास का किया एलान, कुवैत के साथ खेलेंगे आखिरी मैच, वीडियो में हुए इमोशनल

भारतीय फुटबॉलर टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने संन्यास का किया एलान, कुवैत के साथ खेलेंगे आखिरी मैच, वीडियो में हुए इमोशनल
Last Updated: 16 मई 2024

16 मई को भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने संन्यास लेने का ऐलान किया है। उन्होंने अपने 9 मिनट के वीडियो के जरिए एलान करते हुए कहा कि वह 2026 के फीफा वर्ल्ड कप में कुवैत के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेंगे।

New Delhi: भारत के महानतम फुटबॉलर और नेशनल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास का ऐलान करते हुए एक वीडियो वायरल किया है। वह कुवैत के खिलाफ फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर के बाद इंटरनेशनल फुटबॉल को हमेशा के लिए अलविदा  कह देंगे। उन्होंने सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म के 'X' अकाउंट पर एक वीडियों मैसेज के जरिए अपने सन्यांस लेने का एलान किया।

फुटबॉलर सुनील छेत्री लेंगे संन्यास

मिली जानकारी के अनुसार सुनील छेत्री ने गुरुवार (16 मई) को घोषणा की है कि वह 6 जून को कुवैत के खिलाफ फीफा वर्ल्ड कप 2026 क्वालीफायर के बाद इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास ले लेंगे। छेत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने 'X' अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो मैसेज के माध्यम से अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया।

बता दें की 39 वर्षीय स्ट्राइकर सुनील छेत्री ने भारत को कई महत्वपूर्ण मैचों में जीत दिलाई है। उनके संन्यास लेने से भारतीय फुटबॉल में एक निर्वात पैदा होगा, जिसे वापस भरना मुश्किल ही नहीं बल्कि बहुत कठिन होगा।

छेत्री वीडियो में हुए इमोशनल

बताया जा रहा है कि सुनील अपने Video में इमोशनल दिखे, इस दौरान उन्होंने अपने डेब्यू मैच के दौरान सुखी सर को याद किया, जो उनके पहले नेशनल टीम के कोच रह चुके थे।

छेत्री ने कहा कि वह बता भी नहीं सकते हैं, उस मैच में ही उन्होंने पहला गोल किया था। जब उन्होंने नेशनल टीम की जर्सी पहनी तो वह उनके लिए अच्छी फिलिंग। उन्होंने कहा कि डेब्यू वाले दिन को वह कभी भी नहीं भूल सकते हैं।

भारत के लिए खेलेंगे आखिरी मैच

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान छेत्री ने 9 मिनट के लंबे अपने वीडियो मैसेज मे बताया कि 6 जून को कोलकाता में होने वाला कुवैत के खिलाफ मुकाबला में  टीम इंडिया के साथ उनका आखिरी मैच होगा। यह मैच वर्ल्ड कप 2026 क्वालिफाइंग राउंड का एक हिस्सा है, जहां इंडिया टीम ग्रुप- में दूसरे स्थान पर है। उससे आगे केवल कतर है।

बता दें कि इस क्वालिफायर में भारतीय टीम का प्रदर्शन खास नहीं रहा है लेकिनअगले राउंड में पहुंचने के लिए उसे हर स्थिति में ये मैच क्वालीफाई करना होगा। ऐसे में टीम इंडिया और कप्तान सुनील छेत्री अपने इस आखिरी मैच को यादगार बनाना चाहेंगे।

भारत के लिए 150 मैच खेले

बता दें कि छेत्री ने अभी तक भारत के लिए 150 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जो देश के लिए सबसे ज्याद अधिक हैं। इतना ही नहीं, आगे बताया कि उन्होंने इन 150 मैचों में अब तक के सबसे अधिक कुल 94 गोल दागे हैं, जो सिर्फ भारत के लिए सबसे अधिक है, बल्कि पूरी दुनिया में चौथे स्थान पर हैं। रिकॉर्ड के मुताबिक, एक्टिव फुटबॉलर्स में उनसे आगे सिर्फ क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनल मेसी जैसे महान फुटबॉलर हैं।

Leave a comment