Columbus

BCCI ने किया टीम इंडिया के 2025 होम शेड्यूल का ऐलान, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका का होगा भारत दौरा

BCCI ने किया टीम इंडिया के 2025 होम शेड्यूल का ऐलान, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका का होगा भारत दौरा
अंतिम अपडेट: 18 घंटा पहले

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने साल 2025 के लिए टीम इंडिया के होम शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। इस शेड्यूल में भारतीय टीम सबसे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी और इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में सीरीज का आयोजन होगा। 

स्पोर्ट्स न्यूज़: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया के साल 2025 के होम शेड्यूल का ऐलान 2 अप्रैल की शाम को कर दिया। फिलहाल टीम इंडिया के अधिकांश खिलाड़ी आईपीएल के 18वें सीजन में खेलने में व्यस्त हैं। आईपीएल के बाद जून महीने में भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी, जहां उसे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

इंग्लैंड दौरे के समाप्त होने के बाद भारतीय टीम का होम शेड्यूल शुरू होगा, जिसका आगाज 2 अक्टूबर से होगा और यह 19 दिसंबर तक चलेगा। इस शेड्यूल के तहत सबसे पहले भारत अपने घर पर वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगा।

होम शेड्यूल का आगाज: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज

टीम इंडिया के इस होम शेड्यूल की शुरुआत वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से होगी। पहला टेस्ट मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 2 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक खेला जाएगा। दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आयोजित किया जाएगा। यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चौथे संस्करण का हिस्सा होगी।

साउथ अफ्रीका का भारत दौरा: तीनों फॉर्मेट में भिड़ंत

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के समापन के बाद साउथ अफ्रीका की टीम भारत का दौरा करेगी। इस दौरे की शुरुआत भी दो टेस्ट मैचों की सीरीज से होगी। पहला टेस्ट 14 नवंबर से नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में होगा। खास बात यह है कि गुवाहाटी में पहली बार कोई रेड बॉल इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा।

वनडे और टी20 सीरीज का शेड्यूल  

टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी। पहला वनडे 30 नवंबर को खेला जाएगा, जबकि दूसरा और तीसरा मैच क्रमशः 3 और 6 दिसंबर को आयोजित किए जाएंगे। वनडे मैचों की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे होगी। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी, जो 9 दिसंबर से 19 दिसंबर तक चलेगी। सभी टी20 मुकाबले शाम 7 बजे से शुरू होंगे।

टीम इंडिया के अधिकतर खिलाड़ी इस वक्त आईपीएल के 18वें सीजन में व्यस्त हैं। इसके बाद भारतीय टीम जून में इंग्लैंड का दौरा करेगी, जहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इंग्लैंड दौरे के बाद भारतीय टीम का होम सीजन शुरू होगा।

Leave a comment