Cricket News: राहुल द्रविड़ ने टी20 वर्ल्ड कप का बोनस 5 से घटाकर 2.5 करोड़ रुपये करने की बीसीसीआई से की मांग, पूर्व कोच ने क्यों लिया इतना बड़ा फैसला?

Cricket News: राहुल द्रविड़ ने टी20 वर्ल्ड कप का बोनस 5 से घटाकर 2.5 करोड़ रुपये करने की बीसीसीआई से की मांग, पूर्व कोच ने क्यों लिया इतना बड़ा फैसला?
Last Updated: 30 नवंबर -0001

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने टी20 वर्ल् कप 2024 में मिले 5 करोड़ के बोनस को अस्वीकार करते हुए, इसे घटाकर 2.5 करोड़ रुपये करने की मांग की। राहुल द्रविड़ ने बीसीसीआई से गुजारिश की है कि सभी कोच को एक समान इनाम दिया जाना चाहिए।

स्पोर्ट्स डेस्: भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ ने एक शानदार फैसला लेकर क्रिकेट फैंस साथ पूरी दुनिया का दिल जीत लिया है। बता दें द्रविड़ ने टी20 वर्ल् कप जीतने के बाद बीसीसीआई द्वारा मिलने वाले 5 करोड़ रुपये के बोनस को कम करके अन्य कोच के बराबर 2.5 करोड़ देने का बड़ा फैसला लिया। भारतीय टीम को हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टी20 का वर्ल्ड कप जीतने पर 125 करोड़ रुपये इनामी राशि देने की घोषणा की थी। जिसमे से टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ को 5 करोड़ रुपये और अन् कोचों को 2.5 करोड़ रुपये की राशि मिलने वाली थी।

द्रविड़ की 'जेंटलमैन' सोच को सलाम

Subkuz.com की जानकारी के मुताबिक कोच राहुल बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) की ओर से इनामी राशि के तौर पर 5 करोड़ रूपये मिलने वाले थे, लेकिन द्रविड़ ने इसे कम करके अन्य कोच के समान ढाई करोड़ रुपये करने का आग्रह किया। राहुल द्रविड़ ने कहां बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग कोच सब ने बराबर की मेहनत की तो मैं उनसे ज्यादा रुपये कैसे ले सकता हूं। राहुल द्रविड़ की 'जेंटलमैन' सोच को सलाम करेगी दुनिया, क्योकि उन्होंने सभी कोचों को समान समझा हैं।

द्रविड़ ने पहले भी उठाया ऐसा कदम

जानकारी के मुताबिक हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बोनस की राशि सभी कोच में बराबर बांटने की बीसीसीआई से गुजारिश की हैं। बता दें इससे पहले 2018 में जब भारतीय टीम ने अंडर-19 विश् कप खिताब जीतने में सफल हुई थी, तब भी राहुल द्रविड़ ही हेड कोच थे। उस समय द्रविड़ को 50 लाख रुपये और अन्य सपोर्ट स्टाफ को 20 लाख रुपये बोनस दिया जाने वाला था। राहुल द्रविड़ ने बोनस अस्वीकार करते हुए उस समय भी सभी कोच को बराबर बोनस देने की मांग की थी। बीसीसीआई ने अपना फैसला बदकर द्रविड़ और अन्य सभी स्टाफ कोचों को 25-25 लाख रुपये बोनस के तोर पर दिया गया। उस उस दौरान खिलाड़ियों को 30 लाख रुपये बोनस दिया गया था।

 

 

Leave a comment