Cricket News: क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबर! ग्रेटर नोएडा में खेला जाएगा NZ Vs AFG का शानदार टेस्ट मैच, 9 से 13 सितंबर तक रहेगा जारी

Cricket News: क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबर! ग्रेटर नोएडा में खेला जाएगा NZ Vs AFG का शानदार टेस्ट मैच, 9 से 13 सितंबर तक रहेगा जारी
Last Updated: 07 अगस्त 2024

Cricket News: क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबर! ग्रेटर नोएडा में खेला जाएगा NZ Vs AFG का शानदार टेस्ट मैच, 9 से 13 सितंबर तक रहेगा जारी 

ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में न्यूजीलैंड अफगानिस्तान के बीच मैच होने जा रहा हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान का पहला टेस्ट मैच (AFG Vs NZ Ist Test Match) 9 से 13 सितंबर तक होगा। न्यूजीलैंड की टीम पांच सितंबर को ग्रेटर नोएडा पहुंच जाएगी।

NZ Vs AFG: दिल्ली और नोएडा में रहने वाले क्रिकेट फैंस के लिए एक खास खबर सामने आई है। नोएडा के एक स्टेडियम में 9 से 13 सितंबर तक न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच टेस्ट मैच होना है। इस अंतरराष्ट्रीय मैच की तैयारियां भी जोरों शोरों से चल रही हैं। इन तैयारियों को परखने के लिए दोनों देशों के सदस्य बोर्ड 18 से 20 अगस्त को यहां आएंगे। न्यूजीलैंड की टीम पांच सितंबर को ग्रेटर नोएडा पहुंच जाएगी।

AFG Vs NZ के बीच पहला Test Match

जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा के एक स्टेडियम में सितंबर में टेस्ट मैच की शुरुआत होने जा रही है। इस बीच शनिवार को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने पुष्टि करके पुरुष टीम को 9 से 13 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा में न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के लिए भेजेगी। बता दें कि, अफगानिस्तान का न्यूजीलैंड के खिलाफ यह पहला टेस्ट मैच होगा। इससे पहले अफगानिस्तान ने आयरलैंड, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे  के खिलाफ एक-एक टेस्ट मैच जीता था।

बोर्ड के सदस्य मैच की तैयारियों का लेंगे जायजा

बताया जा रहा है कि, मैच की तैयारियों का जायजा लेने के लिए दोनों देशों के बोर्ड के सदस्य 18 से 20 अगस्त के बीच यहां पहुंच जायेंगे। वह स्टेडियम में तैयारियों को देखने के साथ मिलने वाली कमियों को दूर करने दिशा निर्देश भी जारी करेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बोर्ड के सदस्य ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) प्रशासन के अधिकारियों के बीच बैठक भी आयोजित की जाएगी। दोनों टीमों की रहने की व्यवस्था भी कर दी गई है उसको देखने के लिए बोर्ड के सदस्य समय-समय पर जाएंगे। दोनों बोर्ड के करीब 10 सदस्य संयुक्त रूप से तैयारियों को अंजाम देंगे।

अफगानिस्तान का होगा 10वां टेस्ट मैच

रिपोर्ट के अनुसार न्यूजीलैंड की टीम पांच सितंबर को टेस्ट मैच से पहले तीन दिवसीय कंडीशनिंग कैंप के लिए ग्रेटर नोएडा पहुंच जाएगी। खबरों के मुताबिक अफगानिस्तान टीम एक सप्ताह की शिविर तैयारी के लिए 28 अगस्त को ग्रेटर नोएडा सकती है। आपको बता दें कि अफगानिस्तान ने इससे पहले आयरलैंड (2019), बांग्लादेश (2019) और जिम्बाब्वे (2021) के खिलाफ तीन टेस्ट मैच जीते हैं। यह उनके लिए 10वां टेस्ट मैच होने वाला हैं।

 

 

Leave a comment
 

Latest News