आशुतोष शर्मा और विपराज निगम की हैरतअंगेज बल्लेबाजी ने सोमवार को लखनऊ सुपरजायंट्स के मुंह से जीत छीनकर दिल्ली कैपिटल्स को सौंप दी।
स्पोर्ट्स न्यूज़: आईपीएल 2025 के पहले ही मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने असंभव को संभव कर दिखाया। आखिरी ओवर तक संघर्ष करने के बाद, दिल्ली की टीम ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 1 विकेट से मात दी। इस जीत के हीरो रहे युवा बल्लेबाज आशुतोष शर्मा और विपराज निगम, जिन्होंने मुश्किल हालात में टीम को जीत की राह पर लौटाया और जबरदस्त अंदाज में मुकाबला अपने नाम किया।
लखनऊ ने खड़ा किया विशाल स्कोर
विशाखापट्टनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपरजायंट्स ने धमाकेदार अंदाज में 210 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा किया। निकोलस पूरन और मिचेल मार्श की जोड़ी ने दिल्ली के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। पूरन ने 30 गेंदों में 75 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 7 छक्के शामिल थे, जबकि मार्श ने 36 गेंदों में 72 रनों की पारी खेली।
हालांकि, लखनऊ का मध्यक्रम ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। स्टार्क ने पूरन को क्लीन बोल्ड कर दिल्ली की वापसी कराई। वहीं, डेविड मिलर के आखिरी ओवर में लगाए गए दो छक्कों की बदौलत लखनऊ ने 200 का आंकड़ा पार किया। दिल्ली के लिए मिचेल स्टार्क ने 3 और कुलदीप यादव ने 2 विकेट झटके।
शार्दुल ठाकुर ने मचाई तबाही
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैक्गर्क और फाफ डु प्लेसी जल्दी पवेलियन लौट गए। शार्दुल ठाकुर ने घातक गेंदबाजी करते हुए पहले ओवर में ही दिल्ली को दो बड़े झटके दिए। अक्षर पटेल और डुप्लेसी भी ज्यादा देर टिक नहीं पाए, जिससे दिल्ली के 5 विकेट महज 65 रनों पर गिर गए।
आशुतोष-विपराज ने बदल दी तस्वीर
113 के स्कोर पर ट्रिस्टन स्टब्स के आउट होते ही दिल्ली की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई थीं, लेकिन यहां से आशुतोष शर्मा और विपराज निगम ने करिश्माई बल्लेबाजी कर मैच का रुख पलट दिया। दोनों ने 22 गेंदों में 55 रनों की साझेदारी कर दिल्ली को मुकाबले में वापस ला दिया। विपराज 39 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन आशुतोष ने अकेले दम पर जीत की पटकथा लिख दी।
दिल्ली को आखिरी दो ओवरों में 22 रनों की जरूरत थी। 19वें ओवर में कुलदीप यादव रन आउट हो गए, जिससे मैच और रोमांचक हो गया। लेकिन आशुतोष ने 18वें ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर छक्का, चौका और छक्का जड़कर लखनऊ के खेमे में हलचल मचा दी। जब आखिरी ओवर की तीसरी गेंद आई, तो दिल्ली को जीत के लिए 4 रनों की जरूरत थी। आशुतोष ने कोई गलती नहीं की और लंबा छक्का मारते हुए अपनी टीम को यादगार जीत दिला दी। उन्होंने सिर्फ 31 गेंदों में नाबाद 66 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल रहे।
मैन ऑफ द मैच - आशुतोष शर्मा
दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल इतिहास में लखनऊ के खिलाफ सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की। इस जीत से कप्तान अक्षर पटेल और टीम का आत्मविश्वास बढ़ेगा। वहीं, लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत को हार का सामना करना पड़ा, जिससे वह काफी मायूस नजर आए। आशुतोष शर्मा को उनकी तूफानी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। उनकी इस पारी ने दिल्ली को सीजन की शानदार शुरुआत दी और यह मुकाबला आईपीएल के सबसे रोमांचक मैचों में दर्ज हो गया।