इंडिया मास्टर्स लीग (IML) 2025 अपने चरम पर पहुंच चुका है, और अब फाइनल में क्रिकेट के दो दिग्गज, सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा एक बार फिर आमने-सामने होंगे।
स्पोर्ट्स न्यूज़: वेस्टइंडीज मास्टर्स ने दिनेश रामदीन के शानदार अर्धशतक, ब्रायन लारा की तूफानी पारी और टीनो बेस्ट की घातक गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका मास्टर्स पर छह रन से रोमांचक जीत दर्ज की। यह मुकाबला आखिरी ओवर की आखिरी गेंद तक गया, जहां वेस्टइंडीज मास्टर्स ने अपना संयम बनाए रखते हुए जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही ब्रायन लारा की टीम अब फाइनल में सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली इंडिया मास्टर्स के खिलाफ खिताबी भिड़ंत के लिए तैयार है।
लारा की कप्तानी में चमकी वेस्टइंडीज टीम
पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज मास्टर्स की शुरुआत लड़खड़ा गई थी, लेकिन फिर कप्तान ब्रायन लारा (41 रन, 33 गेंद) ने मोर्चा संभाल लिया। उन्होंने चैडविक वाल्टन (31 रन) के साथ 60 रनों की अहम साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। इसके बाद दिनेश रामदीन ने आतिशी अर्धशतक (22 गेंद, 50 रन, 4 चौके, 3 छक्के) जमाकर टीम का स्कोर 179/5 तक पहुंचाया।
टीनो बेस्ट का कहर, श्रीलंका का संघर्ष
180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका मास्टर्स को उपुल थरंगा (30) और असेला गुनारत्ने (66, 42 गेंद) ने संभाला, लेकिन बाकी बल्लेबाज टिक नहीं पाए। वेस्टइंडीज के टीनो बेस्ट (4/27) ने जबरदस्त गेंदबाजी की, जिससे श्रीलंका की टीम 173/9 तक ही पहुंच सकी। श्रीलंका मास्टर्स को अंतिम ओवर में 15 रनों की जरूरत थी। असेला गुनारत्ने ने पहली ही गेंद पर लेंडल सिमंस की गेंद पर जोरदार छक्का जड़ा, लेकिन इसके बाद कैरेबियाई गेंदबाजों ने शानदार वापसी की। श्रीलंका टीम अंतिम पांच गेंदों पर सिर्फ दो रन बना पाई, और गुनारत्ने आखिरी गेंद पर आउट हो गए, जिससे वेस्टइंडीज ने 6 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की।
सचिन-लारा के बीच फाइनल का महा संग्राम
अब फाइनल में क्रिकेट के दो दिग्गजों का ऐतिहासिक मुकाबला होने वाला है—सचिन तेंदुलकर बनाम ब्रायन लारा! दोनों दिग्गजों के बीच यह मुकाबला फैंस के लिए किसी सपने से कम नहीं होगा। क्या लारा की टीम अपने आक्रामक खेल से इंडिया मास्टर्स को चौंकाएगी, या फिर तेंदुलकर अपनी क्लासिकल बल्लेबाजी से इतिहास रचेंगे?