IND vs ENG: भारत का वर्ल्ड रिकॉर्ड, इंग्लैंड नहीं कर पाया तोड़, देखें पूरी जानकारी 

IND vs ENG: भारत का वर्ल्ड रिकॉर्ड, इंग्लैंड नहीं कर पाया तोड़, देखें पूरी जानकारी 
अंतिम अपडेट: 3 घंटा पहले

भारतीय टीम ने पुणे में इंग्लैंड को 15 रन से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बनाई। पांचवां और आखिरी मैच मुंबई में खेला जाएगा।

IND vs ENG: भारतीय टीम ने शुक्रवार को पुणे में जबरदस्‍त वापसी करते हुए चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में इंग्लैंड को 15 रन से मात दी। इस शानदार जीत के साथ भारत ने सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल की। यह जीत भारतीय टीम के लिए खास थी क्योंकि इसने भारत के घर में लगातार 17वीं टी20 इंटरनेशनल सीरीज जीतने का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड मजबूत किया। भारत ने 2018/19 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी बार घर में टी20 सीरीज गंवाई थी, और उसके बाद से भारत का जीत का साम्राज्‍य बना हुआ है।

भारत का घर में टी20 इंटरनेशनल सीरीज जीतने का रिकॉर्ड

भारत ने घर में लगातार 17 टी20 इंटरनेशनल सीरीज जीती हैं, जिससे वह इस रिकॉर्ड में सबसे ऊपर है। इसके बाद ऑस्‍ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका का नंबर आता है।

भारत - 17 सीरीज* (2019 से अब तक)
ऑस्‍ट्रेलिया - 8 सीरीज (2006 से 2010 तक)
दक्षिण अफ्रीका - 7 सीरीज (2007 से 2010 तक)
भारत (पुरानी अवधि) - 6 सीरीज (2016 से 2018 तक)
न्‍यूजीलैंड - 6 सीरीज (2008 से 2012 तक)

भारत की आसान जीत

भारत ने पुणे के एमसीए स्‍टेडियम में पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 181 रन बनाए। इंग्लैंड की टीम ने जवाब में 19.4 ओवर में 166 रन पर ऑलआउट हो गई। इससे भारत ने सीरीज में 3-1 की बढ़त हासिल की। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम पर खेला जाएगा।

कन्‍कशन सब्‍स्‍टीट्यूट विवाद

चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच के दौरान कन्‍कशन सब्‍स्‍टीट्यूट को लेकर विवाद उठ खड़ा हुआ। भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे के हेलमेट पर गेंद लगी, जिसके बाद हर्षित राणा को उनके रिप्लेसमेंट के रूप में लाया गया। राणा ने तीन इंग्लिश बल्‍लेबाजों को आउट किया, जिससे इंग्लैंड की टीम मैच हार गई। मैच के बाद इंग्लिश कप्‍तान जोस बटलर ने कन्‍कशन सब्‍स्‍टीट्यूट पर सवाल उठाए और कहा कि राणा दुबे के लाइक-टू-लाइक रिप्लेसमेंट नहीं थे। बटलर ने आरोप लगाया कि इस मामले में इंग्लैंड से कोई सलाह नहीं ली गई और वह मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ से इस पर सफाई मांगेेंगे।

Leave a comment