IND vs ENG Cricket: विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हुए बाहर, 13 साल में पहली बार हुआ ऐसा

IND vs ENG Cricket: विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हुए बाहर, 13 साल में पहली बार हुआ ऐसा
Last Updated: 11 फरवरी 2024

IND vs ENG Cricket: विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हुए बाहर, 13 साल में पहली बार हुआ ऐसा 

बीसीसीआई ने शनिवार को इंग्‍लैंड के खिलाफ शेष तीन टेस्‍ट मैचों के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. भारत के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली को पूरी सीरीज से आराम दिया गया है. बोर्ड ने जानकारी दी है कि विराट कोहली ने निजी कारणों के चलते सीरीज से अपना नाम वापस लिया है और बोर्ड उनके फैसले का समर्थन करता है. 13 साल में पहली बार ऐसा हुआ की विराट कोहली पूरी घरेलू या विदेशी टेस्‍ट सीरीज से बाहर हुए हैं।

Subkuz.com की जानकारी के अनुसार विराट कोहली ने शुरूआती दो टेस्ट से नाम वापस लिया था. तथा अंतिम तीन टेस्ट मैचों में लौटने की खबर आ रही थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट पर लंबे समय बाद रोक लगी है. 13 साल के करियर में ऐसा पहली बार हुआ है कि विराट कोहली पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हैं।

चयनकर्ताओं का बढ़ा सिरदर्द

विराट कोहली के टीम में न होने से भारतीय चयनकर्ताओं का सिरदर्द बढ़ गया है. कोहली ने टेस्‍ट क्रिकेट में नंबर-4 की पोजीशन पर कब्जा कर लिया था। उनकी गैरमौजूदगी किसे आजमाया जाए। भारत ने शुरुआती दो टेस्‍ट में श्रेयस अय्यर को नंबर-4 पर उतारा लेकिन वह अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे. अय्यर ने दो टेस्ट मैचों की चार पारियों में महज 104 रन बनाएं। भारतीय टीम का मिडिल ऑर्डर इंग्लिश स्पिन बोलरों के सामने संघर्ष करते हुए नजर आया।

बताया कि शुभमन गिल और यशस्‍वी जायसवाल के अलावा अन्य भारतीय बल्‍लेबाज इंग्‍लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्‍ट सीरीज में शतक नहीं जमा पाया है। इनके आलावा रवींद्र जडेजा और केएल राहुल अन्‍य भारतीय खिलाड़ी है, जो अर्धशतक लगाने में कामयाब हुए है. भारतीय बल्लेबाज स्पिन आक्रमण के सामने लड़खड़ा रहे थे. इंग्लैंड के स्पिनर्स ने शुरुआती दो टेस्‍ट मैचों में 33 विकेट लिए हैं।

आखरी तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम

आखरी तीन टेस्ट मैचों के 17 सदस्यीय भारतीय टीम में:- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, यशस्‍वी जायसवाल, केएल राहुल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रूव जुरैल, केएस भरत (विकेट कीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्‍मद सिराज, मुकेश कुमार और आकाशदीप शामिल हैं।

Leave a comment