IPL 2025: आईपीएल 2025 के पहले मैच की तारीख तय, जानिए नया शेड्यूल

IPL 2025: आईपीएल 2025 के पहले मैच की तारीख तय, जानिए नया शेड्यूल
Last Updated: 7 घंटा पहले

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले दो सीजन की तारीखों में बदलाव हुआ है। बीसीसीआई ने हाल ही में घोषणा की कि आईपीएल अब पहले से देर से शुरू होगा।

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सीजन का इंतजार सभी क्रिकेट प्रेमियों को रहता है। पिछले साल नवंबर में हुई मेगा नीलामी के बाद क्रिकेट जगत की नजरें अब आईपीएल-2025 पर टिकी हुई हैं। हालांकि, बीसीसीआई ने पहले आईपीएल की तारीखों का एलान किया था, लेकिन अब इसमें बदलाव हुआ है। अब आईपीएल-2025 की शुरुआत 21 मार्च से होगी।

पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा

आईपीएल-2025 के पहले मैच का आयोजन कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होगा। पहले, आईपीएल की शुरुआत 14 मार्च से होने वाली थी, लेकिन अब यह एक सप्ताह बाद शुरू होगी। इस सीजन का फाइनल मैच भी कोलकाता में ही 25 मई को खेला जाएगा।

तारीखों में बदलाव के कारण

इस बदलाव के दो मुख्य कारण सामने आए हैं। पहला कारण यह है कि जो तारीखें पहले बताई गई थीं, वे सिर्फ एक अंदाजन तारीखें थीं और आईपीएल की विंडो तय करने के लिए थीं। दूसरा कारण ब्रॉडकास्टर का था। रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रॉडकास्टर ने अपील की थी कि आईपीएल की तारीखें पीछे खींची जाएं क्योंकि 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी खत्म हो रही है और फिर आईपीएल के लिए सिर्फ पांच दिन का अंतर रह जाएगा, जो उचित नहीं था।

मैच वेन्यूज पर कोई कन्फ्यूजन नहीं

जहां तक मैच वेन्यूज का सवाल है, कोई कन्फ्यूजन नहीं है। पहले दो मैच कोलकाता में होंगे, जहां पिछले आईपीएल की चैंपियन टीम खेली थी। उपविजेता टीम, सनराइजर्स हैदराबाद, दो प्लेऑफ मैचों की मेज़बानी करेगी। इस बार भी आईपीएल की शुरुआत विजेता टीम के घर से होगी, जैसा कि हर सीजन में होता है।

Leave a comment