इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में अब तक बिखरी हुई चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपने सबसे बड़े संकटमोचक महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में सोमवार को एक नई शुरुआत की तलाश में लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ेगी। मुकाबला भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में होगा।
स्पोर्ट्स न्यूज़: आईपीएल 2025 का 30वां मुकाबला आज यानी 14 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। यह रोमांचक भिड़ंत लखनऊ के होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में होगी। एक ओर जहां लखनऊ की टीम शानदार फॉर्म में चल रही है और अंक तालिका में तीसरे स्थान पर बनी हुई है, वहीं दूसरी ओर महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स की हालत काफी खराब है। सीएसके ने अब तक टूर्नामेंट में 6 में से सिर्फ एक ही मैच जीता है और लगातार पांच मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।
चेन्नई की हालत पतली
पांच मुकाबले लगातार हार चुकी CSK इस समय प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे है। ऋतुराज गायकवाड़ की चोट के बाद जबसे धोनी ने फिर से कमान संभाली है, फैंस को उम्मीद है कि माही फिर से कमाल करेंगे। हालांकि, पिछले मैच में KKR के खिलाफ धोनी कुछ खास नहीं कर सके और टीम को करारी हार मिली थी।
लखनऊ की बल्लेबाज़ी इस समय तीन विदेशी सितारों पर टिकी है, निकोलस पूरन, मिचेल मार्श और एडेन मार्करम। इन तीनों ने अब तक विरोधी टीमों की गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा दी हैं। पूरन इस समय ऑरेंज कैप होल्डर हैं और छह मैचों में चार अर्धशतक के साथ 349 रन बना चुके हैं।
पिच का मिजाज
इकाना की पिच इस सीजन खासा रनफ्रेंडली रही है। यहां इस साल औसतन स्कोर 195 तक पहुंच चुका है। स्पिनर्स को दूसरी पारी में थोड़ी मदद मिलती है, लेकिन पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को भी बराबर मौका मिलता है। पिछले मैचों में यहां चौके-छक्कों की बारिश देखी गई है, जिससे यह मुकाबला हाई स्कोरिंग हो सकता है।
हालांकि लखनऊ लगातार तीन मैच जीत चुकी है, लेकिन उसकी गेंदबाज़ी अब तक प्रभावित नहीं कर पाई है। यही वो मौका है जहां CSK के पास वापसी का रास्ता खुल सकता है। अगर डेवोन कॉनवे, शिवम दुबे या रचिन रविंद्र में से कोई बड़ा स्कोर कर गया, तो चेन्नई वापसी कर सकती है।
हेड-टू-हेड में लखनऊ आगे
अब तक LSG और CSK के बीच कुल 5 मुकाबले हुए हैं, जिनमें लखनऊ ने 3 जीते हैं और चेन्नई को सिर्फ 1 जीत मिली है। इकाना में दोनों के बीच दो मैच हुए हैं, एक लखनऊ ने जीता और एक बेनतीजा रहा। यानी चेन्नई अब तक इस मैदान पर जीत का स्वाद नहीं चख सकी है। आईपीएल के इस अहम पड़ाव पर CSK की राह मुश्किल जरूर है, लेकिन माही की मौजूदगी हर बार उम्मीद की लौ जलाती है। अगर चेन्नई को प्लेऑफ की रेस में बने रहना है, तो इस मुकाबले में जीत हर हाल में जरूरी है। दूसरी ओर, लखनऊ जीत की लय बरकरार रखकर टॉप-2 की ओर कदम बढ़ाना चाहेगा।
LSG और CSK की संभावित प्लेइंग-11
चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी (कप्तान), रचिन रवींद्र, डेवन कॉन्वे, विजय शंकर, वंश बेदी, शिवम दुबे, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, नूर अहमद, खलील अहमद और अंशुल कम्बोज।
लखनऊ सुपरजायंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुश बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाशदीप, आवेश खान और रवि बिश्नोई।