दिल्ली कैपिटल्स ने IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को उसके घरेलू मैदान चेपॉक में 25 रनों से मात दी। यह दिल्ली की लगातार तीसरी जीत रही, जबकि चेन्नई को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा।
स्पोर्ट्स न्यूज़: दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 25 रनों से हराकर आईपीएल 2025 में जीत की हैट्रिक पूरी कर ली है, जबकि चेन्नई को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है। चेपॉक के मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 183 रन बनाए। जवाब में चेन्नई की टीम 158 रन ही बना सकी और पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई। चेन्नई के लिए विजय शंकर ने 69 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन उनका धीमा स्ट्राइक रेट टीम के लिए नुकसानदायक साबित हुआ।
दिल्ली की सधी हुई बल्लेबाज़ी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 183/7 का स्कोर खड़ा किया। उनकी बल्लेबाज़ी में सामूहिक योगदान देखने को मिला, जिससे चेन्नई को एक बड़ा लक्ष्य मिला।
CSK की कमजोर शुरुआत, टॉप ऑर्डर बिखरा
लक्ष्य का पीछा करते हुए CSK की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही:
रचिन रवींद्र: 3 रन
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान): 5 रन
डेवोन कॉनवे: 13 रन
शुरुआती 6 ओवरों में ही टीम 41/3 पर सिमट गई थी।
विजय शंकर की धीमी फिफ्टी बनी हार का कारण
विजय शंकर ने 69 रनों की अर्धशतकीय पारी जरूर खेली, लेकिन उन्होंने 54 गेंदों का सामना किया और स्ट्राइक रेट मात्र 127.78 रहा। उन्होंने 43 गेंदों में फिफ्टी पूरी की, जबकि टीम को लगातार रन रेट बनाए रखने की जरूरत थी। आखिरी 5 ओवरों में CSK को 78 रन की दरकार थी, लेकिन शंकर गेंद को टाइम करने में नाकाम रहे।
धोनी की धीमी बैटिंग ने भी किया निराश
फिनिशर की भूमिका में आए एमएस धोनी से दर्शकों को एक धमाकेदार पारी की उम्मीद थी, लेकिन वो 26 गेंदों में 30 रन बनाकर नाबाद लौटे। धोनी का स्ट्राइक रेट 115.38 रहा और उन्होंने सिर्फ एक चौका व एक छक्का लगाया। उनके धीमे अंदाज़ ने टीम की रन रेट को और नीचे धकेल दिया।
दिल्ली की जीत की हैट्रिक
दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक IPL 2025 में
लखनऊ सुपर जायंट्स को 1 विकेट से
सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से
और अब CSK को 25 रनों से हराकर जीत की हैट्रिक लगा दी है।
मैच का स्कोर कार्ड
दिल्ली कैपिटल्स – 183/7 (20 ओवर)
चेन्नई सुपर किंग्स – 158/6 (20 ओवर)
विजय शंकर – 69 रन (54 गेंद)
एमएस धोनी – 30* (26 गेंद)