आईपीएल 2025 के 26वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 180 रन बनाए। शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने पारी की शानदार शुरुआत की थी।
स्पोर्ट्स न्यूज़: आईपीएल 2025 के 26वें मैच में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 रन बनाए हैं। शुभमन गिल और साई सुदर्शन की शानदार शुरुआत के बाद यह लग रहा था कि गुजरात 200 का आंकड़ा आसानी से पार कर लेगा। हालांकि, लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजों ने मिडिल ऑर्डर में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। दोनों सलामी बल्लेबाजों के बाद कोई अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका, जिससे गुजरात का स्कोर 180 रन तक ही सीमित रह गया।
गिल-सुदर्शन की आंधी, फिर अचानक सन्नाटा
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की शुरुआत बेहद धमाकेदार रही। शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने पहले विकेट के लिए महज 12.5 ओवर में 120 रन जोड़ डाले। गिल ने 38 गेंदों में 6 चौकों और एक छक्के की मदद से 60 रन बनाए, जबकि सुदर्शन ने 37 गेंदों में 56 रन की तेजतर्रार पारी खेली जिसमें 7 चौके और एक छक्का शामिल था।
लेकिन जैसे ही गिल को आवेश खान ने आउट किया, गुजरात की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई। अगली ही ओवर में रवि बिश्नोई ने सुदर्शन को पवेलियन भेजा और यहीं से लखनऊ ने मैच पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया।
मिडिल ऑर्डर की नाकामी
शानदार शुरुआत के बावजूद गुजरात की पारी जल्द ही फीकी पड़ गई। वाशिंगटन सुंदर केवल 2 रन बनाकर लौटे, वहीं जोस बटलर से उम्मीदें थीं लेकिन वह भी 16 रन बनाकर दिग्वेश सिंह का शिकार बने। शेरफेन रदरफोर्ड ने 22 रन बनाकर कुछ हद तक टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन राहुल तेवतिया एक रन भी नहीं बना सके।
20वें ओवर में शार्दुल ठाकुर ने दो लगातार विकेट लेकर गुजरात की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। अंतिम ओवर में भले ही पहला शॉट छक्का था, लेकिन उसके बाद उन्होंने सिर्फ 11 रन खर्च किए और 2 विकेट भी चटकाए।
गेंदबाजी में लखनऊ की वापसी रही खास
लखनऊ के गेंदबाजों ने मिडिल ओवर्स में जिस तरह का अनुशासन दिखाया, वह काबिल-ए-तारीफ था। दिग्वेश सिंह सबसे किफायती रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 30 रन देकर 1 विकेट लिया। शार्दुल ठाकुर ने 2 विकेट लेते हुए 4 ओवर में 34 रन दिए, जबकि रवि बिश्नोई ने भी 2 अहम विकेट झटके। आवेश खान ने भी 4 ओवर में 32 रन देकर 1 विकेट लिया। हालांकि एडन मार्क्रम महंगे साबित हुए और उनके एकमात्र ओवर में 15 रन लुटे।