IPL 2025 का रोमांच चरम पर है और ईडन गार्डन्स में खेले गए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के हाई स्कोरिंग मुकाबले ने दर्शकों को आखिरी गेंद तक बांधे रखा। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 238 रन बनाए और कोलकाता ने जानदार पीछा किया लेकिन अंत में मात्र 4 रन से मैच हार गई।
स्पोर्ट्स न्यूज़: लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 के एक बेहद रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 रनों से हरा दिया। यह मुकाबला कोलकाता के घरेलू मैदान ईडन गार्डन्स में खेला गया, जहां लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विशाल स्कोर खड़ा किया और बोर्ड पर 238 रन लगा दिए। जवाब में कोलकाता की टीम ने भी दमदार संघर्ष किया और 234 रन तक पहुंच गई, लेकिन जीत से महज 4 रन दूर रह गई।
इस हार के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स को पांच मैचों में तीसरी बार हार का सामना करना पड़ा, जिससे उनकी स्थिति अंक तालिका में और भी चुनौतीपूर्ण हो गई है।
लखनऊ का विस्फोटक बल्लेबाजी प्रदर्शन
टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी LSG की शुरुआत तेज थी। एडन मार्करम (47 रन), मिचेल मार्श (81 रन) और निकोलस पूरन (87 रन, सिर्फ 36 गेंद में) की तूफानी पारियों ने KKR के गेंदबाजों की एक न चलने दी। लखनऊ ने निर्धारित 20 ओवरों में 238/3 का स्कोर खड़ा कर दिया, जो फ्रेंचाइज़ी इतिहास में उनका दूसरा सबसे बड़ा स्कोर रहा।
कोलकाता की आक्रामक शुरुआत लेकिन गड़बड़ी मिडल ओवर्स में
239 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता ने शानदार शुरुआत की, लेकिन क्विंटन डी कॉक जल्द ही पवेलियन लौटे। इसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे और सुनील नरेन ने तेजी से रन बटोरे। दोनों ने मिलकर सिर्फ 23 गेंदों में 54 रन जोड़े। नरेन ने 13 गेंदों में 30 रन बनाए जबकि रहाणे ने कप्तानी पारी खेलते हुए 61 रन ठोके।
वेंकटेश अय्यर ने भी 45 रन बनाकर जीत की उम्मीदें जगा दीं। 13 ओवर के बाद स्कोर था 162/3, यानी 7 ओवर में 77 रन चाहिए थे और दोनों बल्लेबाज़ सेट थे। लेकिन यहीं से मैच ने करवट ली।
आखिरी 5 ओवरों में रन गति का गिरना पड़ा भारी
14वें से 18वें ओवर तक LSG के गेंदबाज़ों ने शानदार वापसी की और कोलकाता मात्र 39 रन ही जोड़ सकी। इसका खामियाजा उन्हें बढ़ती रन-रेट के रूप में भुगतना पड़ा। हालांकि रिंकू सिंह ने एक बार फिर 'फिनिशर' की भूमिका निभाते हुए 15 गेंदों में 38 रनों की धमाकेदार पारी खेली और अंतिम ओवर में 19 रन भी आए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।