पंजाब किंग्स ने आखिरकार अपने घरेलू दर्शकों को जीत का स्वाद चखा ही दिया। मंगलवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 19 रनों से शिकस्त दी।
स्पोर्ट्स न्यूज़: पंजाब किंग्स ने मंगलवार को आईपीएल 2025 में अपने घरेलू मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स को 19 रनों से हराकर सीजन की पहली होम जीत दर्ज की। इस मुकाबले में युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने धमाकेदार शतक जमाया, जिसकी बदौलत पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 219 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने पूरे 20 ओवर खेले लेकिन 5 विकेट पर 201 रन ही बना सके। इस हार के साथ चेन्नई को लगातार चौथी शिकस्त झेलनी पड़ी है।
प्रियांश आर्या का तूफान
श्रेयस अय्यर के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनने के फैसले को प्रियांश ने पूरी तरह सही ठहराया। उन्होंने पारी की शुरुआत से ही आक्रामक तेवर दिखाए और केवल 39 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। यह पंजाब किंग्स की ओर से आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक रहा। उन्होंने कुल 42 गेंदों में 103 रन ठोके जिसमें 7 चौके और 9 छक्के शामिल रहे।
हालांकि पंजाब को दूसरे छोर से ज्यादा सहयोग नहीं मिला। प्रभसिमरन सिंह खाता खोले बिना आउट हुए, कप्तान अय्यर भी जल्दी चलते बने। नेहाल वढेरा और मैक्सवेल भी सस्ते में पवेलियन लौटे। लेकिन अंत में शशांक सिंह (52 रन) और मार्को यानसेन (34 रन) नाबाद की संयम और शक्ति से भरी साझेदारी ने पंजाब को 219/6 के मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया।
चेन्नई की अच्छी शुरुआत, फिर रुकते कदम
चेन्नई की शुरुआत सधी हुई थी। रचिन रवींद्र (36 रन) और डेवोन कॉन्वे (नाबाद 74 रन) ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। लेकिन कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का जल्दी आउट होना चेन्नई की गति को धीमा कर गया। हालांकि कॉन्वे और शिवम दुबे (45 रन) ने 89 रन की साझेदारी कर मैच में जान डाली।चेन्नई ने कॉन्वे को रणनीतिक रूप से 18वें ओवर में रिटायर आउट किया, जिससे तेज बल्लेबाज़ को मौका मिले, लेकिन धोनी भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और आखिरी ओवर की पहली ही गेंद पर आउट हो गए। इससे पहले ही शिवम दुबे को लॉकी फर्ग्यूसन ने बोल्ड कर चेन्नई की उम्मीदें डगमगाई दी थीं।
शुरुआती ओवरों में दबाव में दिख रही पंजाब की गेंदबाज़ी ने अंतिम ओवरों में नियंत्रण हासिल किया। फर्ग्यूसन के अलावा यानसेन और अश्विन ने भी किफायती गेंदबाज़ी कर रन रेट को नियंत्रण में रखा। चेन्नई 20 ओवर में 201/5 तक ही पहुंच सकी।