आईपीएल 2025 के 13वें मैच में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से मात देकर शानदार जीत दर्ज की। लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 171 रन बनाए और पंजाब किंग्स ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।
स्पोर्ट्स न्यूज़: आईपीएल 2025 के 13वें मैच में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से मात देकर टूर्नामेंट में शानदार जीत दर्ज की। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे पंजाब किंग्स ने 16.2 ओवर में ही हासिल कर लिया। इस जीत के नायक बने पंजाब के ओपनर प्रभसिमरन सिंह, जिन्होंने 69 रनों की तूफानी पारी खेली।
प्रभसिमरन का विस्फोटक अंदाज
पंजाब के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे प्रभसिमरन सिंह ने आते ही तूफानी रुख अपना लिया। उन्होंने महज 34 गेंदों में 202 के स्ट्राइक रेट से 69 रन ठोक डाले। इस दौरान उन्होंने 3 गगनचुंबी छक्के और 9 चौके जड़े। खास बात यह रही कि प्रभसिमरन ने 23 गेंदों में ही अर्धशतक पूरा कर लखनऊ के खिलाफ सबसे तेज फिफ्टी बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
मैच के बाद क्या बोले प्रभसिमरन?
प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड हासिल करने के बाद प्रभसिमरन सिंह ने कहा, "टीम की तरफ से मुझे खुलकर खेलने के लिए कहा गया है। जब मैं सेट हो जाता हूँ, तो कोशिश करता हूँ कि अपना विकेट न गंवाऊं। आज मेरे शॉट्स अच्छे से लगे और इसका श्रेय कड़ी मेहनत को जाता है।" उन्होंने कोच रिकी पोंटिंग की भी तारीफ की और कहा कि पोंटिंग हमेशा सकारात्मक सोच रखते हैं और खिलाड़ियों का समर्थन करते हैं।
मैच के दौरान एक मजेदार लम्हा तब आया जब प्रभसिमरन ने रवि बिश्नोई की फुल टॉस गेंद पर स्कूप शॉट खेलकर चौका लगाया। इस शॉट को देखकर कमेंटेटर्स ने इसे 'लगान स्टाइल शॉट' का नाम दिया। यह बिल्कुल वैसा ही दिखा जैसे फिल्म 'लगान' में भुवन ने खेला था। मैच के बाद अपनी भावना साझा करते हुए प्रभसिमरन ने कहा, "यह मंच भारत के लिए खेलने के मेरे लक्ष्य को पाने में मदद कर सकता है। मैं अपनी फिटनेस और शॉट्स पर कड़ी मेहनत कर रहा हूँ।" उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रदर्शन से उनका आत्मविश्वास बढ़ा है और वह आगे भी ऐसी पारियां खेलते रहेंगे।