Dublin

NZ vs PAK: बाबर आजम ने रचा इतिहास; वनडे में बनाया बड़ा रिकॉर्ड, यूनिस खान की बराबरी

NZ vs PAK: बाबर आजम ने रचा इतिहास; वनडे में बनाया बड़ा रिकॉर्ड, यूनिस खान की बराबरी
अंतिम अपडेट: 2 दिन पहले

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सुपरस्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी का जलवा बिखेरा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में बाबर ने शानदार अर्धशतक लगाकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। 

स्पोर्ट्स न्यूज़: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला नेपियर के मैकलीन पार्क में खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तानी टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ। न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 344 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इस विशाल स्कोर में मार्क चैपमैन का अहम योगदान रहा, जिन्होंने 132 रनों की धुआंधार पारी खेली। चैपमैन ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और 111 गेंदों पर 13 चौके और 6 छक्कों की मदद से यह शतक जड़ा।

ऐतिहासिक अर्धशतक से रचा नया कीर्तिमान

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में बाबर आजम ने 83 गेंदों में 78 रनों की उम्दा पारी खेली। इस दौरान उन्होंने पांच चौके और तीन छक्के लगाए। उनकी पारी का अंत विलियम ओ'रुर्के की गेंद पर हुआ। अर्धशतक पूरा करते ही बाबर ने वनडे में 55 फिफ्टी प्लस स्कोर पूरे कर लिए। इस उपलब्धि के साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज यूनिस खान की बराबरी कर ली है।

पाकिस्तान के लिए वनडे में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने का रिकॉर्ड इंजमाम उल हक के नाम है, जिन्होंने 93 बार यह उपलब्धि हासिल की है। इसके बाद मोहम्मद यूसुफ (72), सईद अनवर (68), शोएब मलिक (59) और अब बाबर आजम और यूनिस खान संयुक्त रूप से 55-55 फिफ्टी प्लस स्कोर के साथ पांचवें स्थान पर हैं।

ODI में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज 

इंजमाम उल हक- 93 बार
मोहम्मद युसुफ- 77 बार 
सईद अनवर- 63 बार 
जावेद मियांदाद- 58 बार 
बाबर आजम- 55 बार 
यूनिस खान- 55 बार 

Leave a comment