न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज फिन एलन ने पाकिस्तान के खिलाफ T20I सीरीज में अपना दम दिखाया और मात्र 19 गेंदों में तूफानी अर्धशतक जड़ दिया। IPL 2025 में अनसोल्ड रहने वाले एलन ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से दिखा दिया कि फ्रेंचाइजी टीमों ने उन्हें न खरीदकर कितनी बड़ी गलती की।
स्पोर्ट्स न्यूज़: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच चल रही T20I सीरीज में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है। पहले तीन मैचों में न्यूजीलैंड 2-1 से आगे है, लेकिन तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने शानदार वापसी करते हुए 9 विकेट से जीत हासिल की थी। अब दोनों टीमें माउंट माउंगानुई के बे ओवल में आमने-सामने हैं, जहां पाकिस्तान ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया।
फिन एलन की आतिशी पारी
माउंट माउंगानुई के बे ओवल में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। कीवी टीम के सलामी बल्लेबाजों फिन एलन और टिम सीफर्ट ने शुरुआत से ही आक्रामक तेवर दिखाए और पाकिस्तानी गेंदबाजों पर चौकों-छक्कों की बौछार कर दी। पहले चार ओवर में ही न्यूजीलैंड का स्कोर 54/0 हो गया।
टिम सीफर्ट ने भी शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन 22 गेंदों में 44 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद फिन एलन ने जिम्मेदारी संभाली और महज 19 गेंदों में 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से अर्धशतक पूरा कर दिया। यह उनके T20I करियर का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक रहा।
शादाब खान के ओवर में 23 रन
एलन की पारी का सबसे धमाकेदार पल 10वां ओवर रहा, जब उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाज शादाब खान की जमकर धुनाई कर दी। इस ओवर में एलन ने 2 छक्के और 2 चौकों की मदद से कुल 23 रन बटोरे। इस दौरान न्यूजीलैंड का स्कोर 134/2 (10 ओवर में) पहुंच गया। हालांकि, अगली ही गेंद पर अब्बास अफरीदी ने उन्हें चलता कर दिया, लेकिन तब तक वे अपना काम कर चुके थे।
न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 220 रन बनाए। कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंदों में 46 रन बनाए और नाबाद लौटे। पाकिस्तान की ओर से हारिस रऊफ ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके।
फिन एलन का नाम सबसे तेज अर्धशतक वालों की लिस्ट में शामिल
फिन एलन ने 19 गेंदों में अर्धशतक ठोककर न्यूजीलैंड के लिए T20I में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वालों की लिस्ट में अपनी जगह बना ली। न्यूजीलैंड के लिए सबसे तेज T20I अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट इस प्रकार है—
14 गेंदें - कॉलिन मुनरो बनाम श्रीलंका (2016)
18 गेंदें - कॉलिन मुनरो बनाम वेस्टइंडीज (2018)
18 गेंदें - कॉलिन मुनरो बनाम इंग्लैंड (2018)
18 गेंदें - फिन एलन बनाम बांग्लादेश (2021)
19 गेंदें - मार्टिन गुप्टिल बनाम श्रीलंका (2016)
19 गेंदें - मार्टिन गुप्टिल बनाम इंग्लैंड (2019)
19 गेंदें - ग्लेन फिलिप्स बनाम बांग्लादेश (2022)
19 गेंदें - फिन एलन बनाम पाकिस्तान (2025)
फिन एलन का IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में बेस प्राइस 2 करोड़ था, लेकिन कोई भी टीम उन्हें खरीदने के लिए तैयार नहीं हुई। इस विस्फोटक पारी के बाद अब यह सवाल उठने लगा है कि क्या IPL टीमों ने एक बेहतरीन खिलाड़ी को न खरीदकर बड़ी गलती कर दी?