केन विलियमसन के धमाकेदार शतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को दूसरे वनडे मैच में 6 विकेट से हराकर ट्राई नेशन सीरीज के फाइनल में जगह बना ली। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 304 रन बनाए थे।
स्पोर्ट्स न्यूज़: पाकिस्तान की धरती पर खेली जा रही ट्राई नेशन वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। पहले मैच में पाकिस्तान को हराने के बाद न्यूजीलैंड ने दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की। इस जीत में कप्तान केन विलियमसन की नाबाद शतकीय पारी का अहम योगदान रहा। विलियमसन ने 133 रन बनाए जिसमें 13 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के शामिल थे।
उन्होंने चौके के साथ टीम को जीत दिलाने के साथ ही वनडे क्रिकेट में अपने 7000 रन भी पूरे किए। इस शानदार पारी के जरिए विलियमसन ने वनडे क्रिकेट में एक बड़ा कीर्तिमान रच दिया और न्यूजीलैंड को ट्राई नेशन वनडे सीरीज के फाइनल में पहुंचा दिया।
केन विलियमसन ने विराट कोहली और ABD का रिकॉर्ड किया ध्वस्त
इस मैच से पहले केन विलियमसन को वनडे में 7000 रन पूरे करने के लिए 132 रनों की आवश्यकता थी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 133 रनों की पारी खेलते ही उन्होंने यह बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। विलियमसन ने अपने 167वें वनडे मैच की 159वीं पारी में 7000 रन का आंकड़ा छुआ। इसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।
वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 7000 रन बनाने के मामले में केन विलियमसन अब दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने यह उपलब्धि 161 पारियों में और एबी डिविलियर्स ने 166 पारियों में हासिल की थी। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 304 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया।
जवाब में न्यूजीलैंड ने केन विलियमसन के शानदार शतक और डेवान कॉन्वे की 97 रनों की बेहतरीन पारी के दम पर 305 रनों का लक्ष्य 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
वनडे इंटरनेशनल में 7000 रन बनाने वाले बल्लेबाज
* हाशिम अमला- 150 पारी
* केन विलियमसन- 159 पारी
* विराट कोहली- 161 पारी
* एबी डिविलियर्स- 166 पारी
* सौरव गांगुली- 174 पारी
* रोहित शर्मा- 181 पारी