पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए अपने घर में जीत हासिल करना कठिन होता जा रहा है। हाल ही में, बांग्लादेश ने उसे दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराकर एक बड़ी जीत दर्ज की। इसके बाद इंग्लैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में पाकिस्तान को बुरी तरह हरा दिया।
स्पोर्ट्स न्यूज़: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एक बार फिर अपने घर में करारी हार का सामना करना पड़ा है। इंग्लैंड ने मुल्तान में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को पारी और 47 रनों से हरा दिया, जिसके साथ इंग्लैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। पाकिस्तान ने पहली पारी में 556 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, लेकिन इंग्लैंड की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट खोकर 823 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इसके साथ ही इंग्लैंड ने मेजबान टीम पर 267 रनों की बढ़त हासिल की। पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में केवल 220 रनों पर सिमट गई, जिससे उन्हें मैच में हार का सामना करना पड़ा।
पाकिस्तान की घर पर करारी हार
पाकिस्तान की हार चौथे दिन के बाद लगभग तय मानी जा रही थी। चौथे दिन का अंत पाकिस्तान ने छह विकेट पर 152 रनों के साथ किया था, जिसमें सलमान आगा 41 और आमेर जमाल 27 रन बनाकर खेल रहे थे। पांचवें दिन, दोनों बल्लेबाजों ने थोड़ा संघर्ष किया और टीम के स्कोर में 39 रन और जोड़े, लेकिन 191 के कुल स्कोर पर जैक लीच ने सलमान आगा की पारी समाप्त कर दी। पहली पारी में शतक लगाने वाले सलमान ने दूसरी पारी में 84 गेंदों में सात चौकों की मदद से 63 रन बनाए।
इसके बाद पाकिस्तान के लगातार विकेट गिरने लगे। आमेर जमाल एक छोर पर डटे रहे, लेकिन उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। जैक लीच ने शाहीन शाह अफरीदी को अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर आठवां विकेट गिरा दिया। फिर लीच ने ही नसीम शाह को आउट कर पाकिस्तान का नौवां विकेट गिराया। चूंकि 10वें नंबर के बल्लेबाज अबरार अहमद तेज बुखार के कारण अस्पताल में भर्ती थे, पाकिस्तान की पारी वहीं समाप्त हो गई। आमेर जमाल 104 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 55 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड की ओर से जैक लीच ने चार विकेट चटकाए, जबकि गस एटकिंसन और ब्रायडन कर्स ने दो-दो विकेट लिए। क्रिस वोक्स को भी एक सफलता मिली।
इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने मैदान में जमकर बरसाए रन
इस मैच में बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए, और पिच पूरी तरह से बल्लेबाजों के अनुकूल थी। इंग्लैंड ने इसका पूरा फायदा उठाया, लेकिन पाकिस्तान की टीम पहली पारी के बाद इस अवसर को भुनाने में नाकाम रही। पाकिस्तान की पहली पारी में कप्तान शान मसूद ने 151 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने 177 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौके और दो छक्के लगाए। सलमान आगा ने भी 104 रन बनाए, जिसमें 119 गेंदों पर 10 चौके और तीन छक्के शामिल थे। अब्दुल्लाह शफीक ने भी 102 रनों की पारी खेली, जिसमें 184 गेंदों में 10 चौके और दो छक्के शामिल थे।
वहीं, इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने इस पिच पर शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान के गेंदबाजों की खूब धुनाई की। हैरी ब्रूक ने तिहरा शतक जड़ते हुए 322 गेंदों में 29 चौके और तीन छक्के लगाकर 317 रन बनाए। जो रूट ने 375 गेंदों पर 262 रनों की पारी खेली, जिसमें 17 चौके शामिल थे। बेन डकेट ने 84 और जैक क्रॉली ने 78 रन बनाकर इंग्लैंड की पहली पारी को विशाल स्कोर तक पहुंचाने में योगदान दिया। इंग्लैंड की बल्लेबाजी ने पाकिस्तान को बड़े दबाव में डाल दिया, जिससे पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में उभर नहीं पाई।