पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आगामी आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 क्वालीफायर के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, जिसमें ऑलराउंडर फातिमा सना को कप्तान नियुक्त किया गया हैं।
स्पोर्ट्स न्यूज़: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने महिला वर्ल्ड कप 2025 क्वालीफायर के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। इस टूर्नामेंट में फातिमा सना को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि 19 वर्षीय युवा बल्लेबाज शवाल जुल्फिकार की टीम में वापसी हुई है। शवाल जुल्फिकार पिछले एक साल से कंधे की चोट के कारण टीम से बाहर थीं, लेकिन अब वह पूरी तरह फिट होकर मैदान में वापसी करने को तैयार हैं।
क्वालीफायर में पाकिस्तान का शेड्यूल
पाकिस्तान महिला टीम 9 अप्रैल को अपना पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद टीम को 11 अप्रैल को स्कॉटलैंड, 14 अप्रैल को वेस्टइंडीज, 17 अप्रैल को थाईलैंड, और 19 अप्रैल को बांग्लादेश से भिड़ना है। इस बार क्वालीफायर मुकाबले पाकिस्तान के लाहौर में खेले जाएंगे, जिससे पाकिस्तानी टीम को घरेलू परिस्थितियों का फायदा मिल सकता है।
इस क्वालीफायर में कुल छह टीमें हिस्सा ले रही हैं, पाकिस्तान, बांग्लादेश, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, वेस्टइंडीज और थाईलैंड। शीर्ष दो टीमें वर्ल्ड कप 2025 के लिए क्वालीफाई करेंगी।
भारत में होगा वर्ल्ड कप
अगर पाकिस्तान महिला टीम इस टूर्नामेंट के जरिए वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लेती है, तो टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल पर हो सकता है। हालांकि, अगर पाकिस्तान क्वालीफाई नहीं करता है, तो पूरा वर्ल्ड कप भारत में ही आयोजित होगा। टीम की कप्तान फातिमा सना इन दिनों एक विशेष ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा ले रही हैं, जहां उनकी फिटनेस और फॉर्म को परखा जा रहा है। PCB के अनुसार, आखिरी स्क्वाड खिलाड़ियों की फिटनेस और प्रदर्शन के आधार पर तय किया जाएगा।
भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका पहले ही महिला वर्ल्ड कप 2025 के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। अब सभी की नजरें क्वालीफाइंग राउंड पर टिकी हैं, जहां से दो टीमें इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में जगह बनाएंगी।
पाकिस्तान महिला टीम
फातिमा सना (कप्तान), मुनीबा अली (उप-कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, गुल फिरोजा, नाजिहा अल्वी (विकेटकीपर), नशरा सुंधू, नतालिया परवेज, ओमाइमा सोहेल, रमीन शमीम, सादिया इकबाल, शवाल जुल्फिकार, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज (विकेटकीपर) और सैयदा अरूब शाह।
रिजर्व खिलाड़ी: गुलाम फातिमा, वहीदा अख्तर, उम्म-ए-हानी।