SA vs AFG: चैंपियंस ट्रॉफी में साउथ अफ्रीका ने किया विजयी आगाज, अफगानिस्तान की टीम नहीं कर पाई उलटफेर, रिकलटन का शानदार शतक

SA vs AFG: चैंपियंस ट्रॉफी में साउथ अफ्रीका ने किया विजयी आगाज, अफगानिस्तान की टीम नहीं कर पाई उलटफेर, रिकलटन का शानदार शतक
अंतिम अपडेट: 14 घंटा पहले

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम अपनी अप्रत्याशित प्रदर्शन क्षमता के लिए जानी जाती है, और चैंपियंस ट्रॉफी में भी हर टीम इस बात से वाकिफ है। हालांकि, इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के पहले मैच में अफगानिस्तान अपनी पहचान के अनुरूप खेल नहीं दिखा पाई और हार का सामना करना पड़ा।

स्पोर्ट्स न्यूज़: रेयान रिकलटन के शानदार शतक और गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत साउथ अफ्रीका ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज जीत के साथ किया। कराची में खेले गए इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 107 रनों से हराया। अफगानिस्तान की टीम अपने उलटफेर करने की क्षमता के लिए जानी जाती है, लेकिन इस बार साउथ अफ्रीका ने उसे कोई मौका नहीं दिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने रिकलटन के शानदार 103 रनों की बदौलत 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 315 रन बनाए। जवाब में अफगानिस्तान की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 43.2 ओवरों में 208 रन ही बना सकी और मैच हार गई।

रहमत शाह ने खेली 90 रनों की जुझारू पारी

मजबूत लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान को एक अच्छी शुरुआत की जरूरत थी, लेकिन टीम की शीर्ष क्रम बुरी तरह लड़खड़ा गई। तूफानी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर मात्र 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इब्राहिम जादरान भी 17 रन से आगे नहीं बढ़ सके, जबकि सेदीकुल्लाह अटल सिर्फ 16 रन बनाकर आउट हो गए।

टीम की ओर से अगर कोई बल्लेबाज टिककर खेल सका तो वह थे रहमत शाह, जिन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली। हालांकि, दूसरे छोर से उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। कप्तान हसमतुल्लाह शाहिदी बिना खाता खोले आउट हो गए, अजमतुल्लाह ओमरजई 18 रन बनाकर चलते बने, और गुलबदिन नैब भी 13 रन ही बना सके। राशिद खान ने रहमत शाह का साथ देने की कोशिश की, लेकिन 18 रन के निजी स्कोर पर केशव महाराज का शिकार बन गए। वहीं, नूर अहमद को वियान मुल्डर ने 9 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया।

रहमत शाह टीम के आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए। उन्होंने 92 गेंदों पर नौ चौके और एक छक्के की मदद से 90 रनों की जुझारू पारी खेली, लेकिन उनका संघर्ष टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था।

रिकलटन का शानदार शतक 

चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले साउथ अफ्रीका को अपने धाकड़ बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन की गैरमौजूदगी से झटका लगा था, क्योंकि वह बायीं कोहनी की चोट के कारण उपलब्ध नहीं थे। उनकी अनुपस्थिति में टीम ने युवा बल्लेबाज रेयान रिकलटन को अंतिम एकादश में शामिल किया, और इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने मौके का पूरा फायदा उठाते हुए शानदार शतक जड़ दिया। उनके इस ऐतिहासिक शतक की बदौलत साउथ अफ्रीका ने 50 ओवरों में 315 रन बनाए, जो चैंपियंस ट्रॉफी में उसका दूसरा सबसे बड़ा स्कोर हैं।

रिकलटन ने पारी की शुरुआत करते हुए 106 गेंदों में 103 रन बनाए और अपने वनडे करियर की सबसे बड़ी पारी खेली। उनके अलावा कप्तान टेम्बा बावुमा (58), रासी वान डर डुसेन (52) और एडन मार्करम (50*) ने भी अर्धशतक लगाए। कराची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बावुमा ने रिकलटन को टोनी डी जार्जी के साथ पारी की शुरुआत करने भेजा। इस 28 वर्षीय बल्लेबाज ने अफगानिस्तान के स्पिन आक्रमण के खिलाफ शानदार फुटवर्क दिखाया और राशिद खान, मोहम्मद नबी और चाइनामैन गेंदबाज नूर अहमद को हावी नहीं होने दिया।

अपनी पारी में रिकलटन ने सात चौके और एक छक्का लगाया। कप्तान बावुमा के साथ मिलकर उन्होंने दूसरे विकेट के लिए 129 रनों की साझेदारी की। हालांकि, 36वें ओवर में वह दुर्भाग्यशाली तरीके से रन आउट हो गए। 

एडेन मार्करम की विस्फोटक बल्लेबाजी 

रिकलटन के अलावा, एडेन मार्करम ने भी अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से इतिहास रच दिया। उन्होंने सिर्फ 33 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, जो चैंपियंस ट्रॉफी में किसी साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज द्वारा लगाया गया सबसे तेज अर्धशतक है। इससे पहले यह रिकॉर्ड पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ और रयान मैक्लारेन के नाम था। स्मिथ ने 2009 में श्रीलंका के खिलाफ और मैक्लारेन ने 2013 में भारत के खिलाफ 40 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था।

Leave a comment