Dublin

श्रेयस अय्यर को ICC का बड़ा अवॉर्ड, इतिहास में दूसरी बार मिला ये सम्मान

श्रेयस अय्यर को ICC का बड़ा अवॉर्ड, इतिहास में दूसरी बार मिला ये सम्मान
अंतिम अपडेट: 13 घंटा पहले

श्रेयस अय्यर का ये प्रदर्शन वाकई काबिले तारीफ है। मार्च महीने का प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड जीतकर उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया कि जब टीम को जरूरत होती है, तो वो एक भरोसेमंद बल्लेबाज़ हैं।

ICC Player of the Month March 2025: IPL 2025 की चमक के बीच भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर बड़ा मुकाम हासिल किया है। मार्च महीने के लिए उन्हें ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड से नवाज़ा गया है। पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे अय्यर ने अपनी जबरदस्त फॉर्म से सबका ध्यान खींचा और न्यूजीलैंड के जैकब डफी व रचिन रवींद्र को पछाड़ते हुए यह अवॉर्ड अपने नाम किया।

चैंपियंस ट्रॉफी में जलवा, IPL में कप्तानी का भार

हाल ही में समाप्त हुई चैंपियंस ट्रॉफी में अय्यर ने भारतीय टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने तीन मैचों में 57.33 की औसत से 172 रन बनाए। ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 79 रन की लाजवाब पारी हो या फिर सेमीफाइनल और फाइनल में उनकी जिम्मेदार पारियां — हर मौके पर अय्यर ने अपनी बल्लेबाजी से टीम को मजबूती दी।

अय्यर का दूसरा ICC अवॉर्ड

श्रेयस अय्यर से पहले फरवरी 2025 में शुभमन गिल को यह अवॉर्ड मिला था। यह इतिहास में दूसरी बार हुआ है जब लगातार दो भारतीय पुरुष क्रिकेटर्स ने ICC प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब जीता हो। इससे पहले 2021 में ऋषभ पंत (जनवरी), रविचंद्रन अश्विन (फरवरी), और भुवनेश्वर कुमार (मार्च) ने यह कारनामा किया था।

मार्च 2025 में मिला यह सम्मान श्रेयस अय्यर के करियर का दूसरा ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड है। इससे पहले फरवरी 2022 में भी उन्हें यह पुरस्कार मिल चुका है। यह दिखाता है कि वे सिर्फ घरेलू लीग में ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी निरंतरता और क्लास के प्रतीक हैं।

महिला वर्ग में भी ऑस्ट्रेलियाई दबदबा: जॉर्जिया वोल बनीं मार्च की स्टार

महिला कैटेगरी में यह अवॉर्ड मिला है ऑस्ट्रेलिया की युवा खिलाड़ी जॉर्जिया वोल को, जिन्होंने मार्च में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम की न्यूजीलैंड पर 3-0 की सीरीज़ जीत में अहम योगदान दिया। वोल ने तीन मैचों में क्रमशः 50 (31 गेंद), 36 (20 गेंद) और 75 रन (57 गेंद) की पारियां खेलीं। यह चौथा महीना है जब किसी ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर ने ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड जीता है, जो इस समय महिला क्रिकेट में उनके दबदबे का प्रमाण है।

Leave a comment