WPL 2025: आज से होगा महिला प्रीमियर लीग का आगाज, पहले मैच में आरसीबी और गुजरात जायंट्स के बीच होगा मुकाबला, देखें टीम स्क्वाड

WPL 2025: आज से होगा महिला प्रीमियर लीग का आगाज, पहले मैच में आरसीबी और गुजरात जायंट्स के बीच होगा मुकाबला, देखें टीम स्क्वाड
अंतिम अपडेट: 14-02-2025

महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 का उद्घाटन मैच आज, 14 फरवरी 2025 को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात जायंट्स (GG) के बीच वडोदरा के कोटंबी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे (भारतीय मानक समय) से खेला जाएगा।

स्पोर्ट्स न्यूज़: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 के तीसरे सीजन की शुरुआत शुक्रवार से होने जा रही है। इस बार टूर्नामेंट का आगाज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और गुजरात जायंट्स विमंस के बीच होने वाले मुकाबले से होगा। पहली बार यह महिला टी-20 लीग चार शहरों वडोदरा, बेंगलुरु, लखनऊ और मुंबई में आयोजित की जाएगी।

इस सीजन में हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, मारिजाने कैप और मेग लेनिंग जैसी दिग्गज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर अपनी चमक बिखेरेंगी। इसके अलावा, युवा सितारों काश्वी गौतम और पारुनिका सिसोदिया पर भी सभी की नजरें रहेंगी। इस लीग की असली सफलता घरेलू खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी निर्भर करेगी। पिछले दो सीजन में श्रेयांका पाटिल और साइका इशाक जैसी खिलाड़ियों ने दबाव में शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम में जगह बनाई थी। इस बार भी लीग से कई नई प्रतिभाएं उभरने की उम्मीद हैं।

पहला मैच आरसीबी और गुजरात जायंट्स के बीच 

महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025, आज का ओपनिंग मैच वडोदरा में होगा, जहां पहले ही मुकाबले में रोमांचक टक्कर की उम्मीद की जा रही है। हालांकि, आरसीबी को अपने पहले ही मैच से पहले झटका लगा है, क्योंकि कुछ प्रमुख खिलाड़ी अनुपलब्ध होंगी। अनुभवी सोफी डिवाइन ने ब्रेक लिया है, जबकि चोटिल होने के कारण आशा शोभना और कैट क्रॉस इस मैच में नहीं खेल पाएंगी।

वहीं, गुजरात जायंट्स की टीम में भी बदलाव देखने को मिला है। नियमित कप्तान बेथ मूनी की अनुपस्थिति में ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर टीम की कप्तानी संभालेंगी। इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती हैं।

आरसीबी और गुजरात जायंट्स का टीम स्क्वाड 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम: स्मृति मंदाना (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), डेनिएल वायट, एलिसे पेरी, सब्बिनेनी मेघना, राघी बिस्ट, जॉर्जिया वेयरहैम, कनिका आहूजा, किम गर्थ, प्रीमा रावत, रेनुका ठाकुर सिंह, एक्टा बिश्ट, हीदर ग्राहम, सोफी मोलिनेक्स, श्रेयंका पाटिल, जाग्रवी पवार, आशा सोभना और जोशिता वीजे।

गुजरात जायंट्स की टीम: बेथ मूनी (कीपर), एशले गार्डनर (कप्तान), लॉरा वूलफार्ट, हरलीन देओल, डिएंड्रा डॉटिन, दयालन हेमलाता, सिमरन शेख, मेघना सिंह, सयाली सतहारे, तनुजा कंवर, प्रिया मिश्रा, कशवी गौतम, मन्नत कश्यप, शबनम शकील, प्रक्षिका नायक, भारती फुलमाली, फोबे लीचफील्ड और डेनिएल गिब्सन।

Leave a comment