मुंबई इंडियंस की स्टार ऑलराउंडर अमेलिया केर ने अपनी फिरकी का जादू बिखेरते हुए महिला टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया। केर ने यूपी वॉरियर्स के खिलाफ मैच में पांच विकेट झटककर टी20 में तीसरी बार यह उपलब्धि हासिल की।
स्पोर्ट्स न्यूज़: WPL 2025 में मुंबई इंडियंस की स्टार ऑलराउंडर अमेलिया केर ने अपनी फिरकी का जादू बिखेरते हुए महिला टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया। केर ने यूपी वॉरियर्स के खिलाफ मैच में पांच विकेट झटककर टी20 में तीसरी बार यह उपलब्धि हासिल की, जिससे वह दुनिया की सिर्फ तीसरी गेंदबाज बन गईं, जिन्होंने महिला टी20 क्रिकेट में तीन बार 5 विकेट हॉल लिया हैं।
अमेलिया केर से पहले केवल हांगकांग की केवाई चैन और वेस्टइंडीज की अनीसा मोहम्मद ही महिला टी20 क्रिकेट में तीन बार पांच विकेट लेने का कारनामा कर पाई थीं। अब इस खास सूची में केर का नाम भी दर्ज हो गया है। इसके साथ ही वह WPL इतिहास में मुंबई इंडियंस के लिए पांच विकेट लेने वाली पहली खिलाड़ी भी बन गई हैं।
यूपी की बल्लेबाजी को तहस-नहस किया
मुंबई और यूपी के बीच खेले गए इस मुकाबले में यूपी वॉरियर्स पहले बल्लेबाजी करने उतरी, लेकिन केर की घातक गेंदबाजी के आगे टिक नहीं पाई। उन्होंने अपने 4 ओवर में 38 रन देकर 5 विकेट झटके और यूपी की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया। केर ने मध्यक्रम के अहम बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर मुंबई को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। मुंबई इंडियंस ने 151 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.3 ओवर में जीत दर्ज कर ली।
हेली मैथ्यूज (68 रन) और नैट साइवर-ब्रंट (37 रन) ने शानदार पारियां खेलकर टीम को जीत दिलाई। इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस प्लेऑफ के और करीब पहुंच गई है और पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर बनी हुई है। इस हार के साथ ही यूपी वॉरियर्स की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई हैं। टीम अब पॉइंट्स टेबल में निचले स्थान पर पहुंच गई है और टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर खड़ी हैं।
महिला टी20 क्रिकेट में तीन बार पांच विकेट लेने वाली गेंदबाज
* केवाई चैन (हांगकांग) - 3 बार
* अनीसा मोहम्मद (वेस्टइंडीज) - 3 बार
* अमेलिया केर (न्यूजीलैंड) - 3 बार