WPL 2025: आज बदला लेने के इरादे से उतरेगी यूपी वॉरियर्स, गुजरात जायंट्स से होगी कड़ी टक्कर

WPL 2025: आज बदला लेने के इरादे से उतरेगी यूपी वॉरियर्स, गुजरात जायंट्स से होगी कड़ी टक्कर
अंतिम अपडेट: 10 घंटा पहले

महिला प्रीमियर लीग (WPL 2025) के रोमांचक मुकाबलों का दौर जारी है। सोमवार को यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच होने वाले इस मुकाबले पर सबकी नजरें टिकी रहेंगी।

स्पोर्ट्स न्यूज़: महिला प्रीमियर लीग (WPL 2025) के रोमांचक मुकाबलों का दौर जारी है। सोमवार को यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच होने वाले इस मुकाबले पर सबकी नजरें टिकी रहेंगी। दीप्ति शर्मा की अगुवाई में यूपी वॉरियर्स पिछली हार का बदला लेने और प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को मजबूत करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। वहीं, एशले गार्डनर की गुजरात जायंट्स जीत की लय बरकरार रखते हुए अंक तालिका में ऊपर चढ़ने की कोशिश करेगी।

यूपी वॉरियर्स को वापसी की तलाश

यूपी वॉरियर्स इस समय WPL 2025 की अंक तालिका में चार अंकों और -0.124 नेट रन रेट (NRR) के साथ तीसरे स्थान पर है। टीम ने अब तक खेले गए पांच में से तीन मैच जीते हैं, लेकिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली करारी आठ विकेट की हार ने उनके आत्मविश्वास को झटका दिया है। वहीं, गुजरात जायंट्स के लिए यह सीजन अब तक मिश्रित सफलता वाला रहा हैं। 

टीम ने अपने पांच में से दो मुकाबलों में जीत दर्ज की है और फिलहाल अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है। हालांकि, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मिली छह विकेट की धमाकेदार जीत ने टीम के हौसले को नई मजबूती दी हैं। 

पिछली भिड़ंत में गुजरात ने मारी थी बाजी

दोनों टीमें पहले भी इस सीजन में आमने-सामने आ चुकी हैं। 16 फरवरी को वडोदरा में खेले गए मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने यूपी वॉरियर्स को छह विकेट से हराया था। उस हार को भुलाकर यूपी की टीम अब पूरी ताकत से मैदान में उतरने के लिए तैयार है। इस मुकाबले में यूपी वॉरियर्स के पास अपनी पिछली हार का बदला लेने और प्लेऑफ की अपनी राह आसान करने का मौका होगा। वहीं, गुजरात जायंट्स की नजर अपनी जीत की लय को बरकरार रखने पर होगी। 

दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। अब देखना होगा कि कौन सी टीम अपनी रणनीति को सही तरीके से लागू कर पाती है और जीत दर्ज करती हैं। 

अंक तालिका में क्या है स्थिति?

यूपी वॉरियर्स: 5 मैच | 3 जीत | 2 हार | 4 अंक | NRR -0.124
गुजरात जायंट्स: 5 मैच | 2 जीत | 3 हार | 4 अंक | NRR -0.356

कब और कहां होगा मुकाबला?

मुकाबला: यूपी वॉरियर्स बनाम गुजरात जायंट्स (WPL 2025 का 15वां मैच)
तारीख: 03 मार्च 2025 (सोमवार)
समय: भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे (टॉस 7:00 बजे)
स्थान: भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ

मैच का लाइव प्रसारण कहां देखें?

टीवी पर: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Viacom18 के आधिकारिक प्रसारण अधिकार के तहत)
ऑनलाइन स्ट्रीमिंग: JioCinema और Hotstar ऐप पर उपलब्ध

कौन दिखा सकता है दम?

दीप्ति शर्मा (यूपी वॉरियर्स): टीम की कप्तान के रूप में उन्हें फ्रंट से लीड करना होगा।
ताहलिया मैक्ग्रा (यूपी वॉरियर्स): बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान देने में सक्षम।
एशले गार्डनर (गुजरात जायंट्स): ऑलराउंडर के रूप में गुजरात की सबसे बड़ी ताकत।
हरलीन देओल (गुजरात जायंट्स): मध्यक्रम में टीम को स्थिरता देने की जिम्मेदारी।

यूपी वारियर्स और गुजरात जायंट्स की टीम 

यूपी वारियर्स: दीप्ति शर्मा (कप्तान), अंजलि सरवानी, चमारी अथापथु, उमा छेत्री, सोफी एक्लेस्टोन, राजेश्वरी गायकवाड़, अरुशी गोयल, क्रांति गौड़, ग्रेस हैरिस, चिनेले हेनरी, पूनम खेमनार, अलाना किंग, ताहलिया मैकग्रा, किरण नवगिरे, श्वेता सहरावत, गौहर सुल्ताना, साइमा ठाकोर और दिनेश वृंदा।

गुजरात जायंट्स: एशले गार्डनर (कप्तान), भारती फुलमाली, लॉरा वोलवार्ट, फोएबे लिचफील्ड, सिमरन शेख, डेनिएल गिब्सन, डी हेमलता, डिएंड्रा डॉटिन, हरलीन देओल, सयाली सतघरे, तनुजा कंवर, बेथ मूनी, केशवी गौतम, मन्नत कश्यप, मेघना सिंह, प्रकाशिका नाइक, प्रिया मिश्रा और शबनम शकील।

Leave a comment