Columbus

Asian Championship Wrestling: मनीषा का स्वर्णिम दांव, अंतिम पंघाल को कांस्य से करना पड़ा संतोष

Asian Championship Wrestling: मनीषा का स्वर्णिम दांव, अंतिम पंघाल को कांस्य से करना पड़ा संतोष
अंतिम अपडेट: 2 दिन पहले

भारतीय पहलवान मनीषा भानवाला ने शुक्रवार को एशियाई चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 2021 के बाद भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया। मनीषा ने महिलाओं की 62 किग्रा भार वर्ग के फाइनल में कोरिया की ओक जे किम को कड़े मुकाबले में 8-7 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

स्पोर्ट्स न्यूज़: भारतीय महिला पहलवान मनीषा भानवाला ने एक बार फिर भारतीय कुश्ती के इतिहास में स्वर्णिम पन्ना जोड़ दिया है। शुक्रवार को एशियाई चैम्पियनशिप में मनीषा ने स्वर्ण पदक जीतकर भारत को 2021 के बाद पहला स्वर्ण दिलाया। महिलाओं की 62 किग्रा भार वर्ग के फाइनल में मनीषा ने कोरिया की ओक जे किम को 8-7 से हराकर यह उपलब्धि हासिल की।

फाइनल में मनीषा का दमदार प्रदर्शन

फाइनल मुकाबले में मनीषा ने शानदार कुश्ती का प्रदर्शन करते हुए कोरिया की ओक जे किम के खिलाफ 8-7 से कड़ा मुकाबला जीता। मनीषा की कुश्ती में आत्मविश्वास और तकनीकी कौशल का बेजोड़ संगम देखने को मिला। आखिरी क्षणों में किम ने वापसी की कोशिश की, लेकिन मनीषा ने अपनी पकड़ मजबूत रखते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमा लिया।

सेमीफाइनल में मनीषा का मुकाबला कजाखस्तान की कलमीरा बिलिमबेक काजी से हुआ। इस मुकाबले में मनीषा ने केवल एक अंक गंवाया और 5-1 से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। इससे पहले उन्होंने शुरुआती मुकाबले में कजाखस्तान की टाइनिस डुबेक को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हराया और फिर कोरिया की हनबिट ली को चित्त करके एक और शानदार जीत हासिल की।

अंतिम पंघाल ने जीता कांस्य पदक

20 वर्षीय अंतिम पंघाल ने भी एशियाई चैम्पियनशिप में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय पदक जीता। 53 किग्रा वर्ग में उन्होंने कांस्य पदक अपने नाम किया। क्वार्टर फाइनल में अंतिम ने चीन की जिन झांग को मात दी, लेकिन सेमीफाइनल में जापान की मो कियूका के खिलाफ तकनीकी श्रेष्ठता से हार गईं। कांस्य पदक के प्लेऑफ में अंतिम ने ताइपै की मेंग एच सियेह को पराजित कर पदक पक्का किया।

नेहा शर्मा (57 किग्रा), मोनिका (65 किग्रा) और ज्योति बेरीवाल (72 किग्रा) इस बार पदक दौर तक नहीं पहुंच सकीं। हालांकि, भारत ने अब तक ग्रीको-रोमन स्पर्धा में दो पदक समेत कुल आठ पदक जीते हैं, जिसमें एक स्वर्ण, एक रजत और छह कांस्य पदक शामिल हैं।

Leave a comment