पेरिस ओलिंपिक के 14वें दिन भारतीय खिलाडी अमन सहरावत से पदक की उम्मीद रहेगी। बता दें अमन पुरुषों के 57 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग के सेमीफाइल मुकाबले में गुरुवार को जापान की रेई हिगुची से मात खा गए। इस कारण उनका स्वर्ण पदक जीतने का सपना भी चकनाचूर हो गया, लेकिन उनके पास कांस्य पदक जीतने का सुनहरा मौका हैं।
स्पोर्ट्स न्यूज़: भारत को पहलवान अमन सहरावत से पेरिस ओलंपिक 2024 के 14वें दिन कांस्य पदक जीतने की बहुत उम्मीद है। बता दें अमन पुरुषों के 57 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग के सेमीफाइल मुकाबले में जापान के खिलाडी रेई हिगुची से आसानी से मात खा गए। इस हार के साथ उनका स्वर्ण पदक जीतने का सपना भी चकनाचूर हो गया, लेकिन उनके पास कांस्य पदक जीतने का सुनहरा मौका है। वहीं, गोल्फर में अदिति,अशोक और दीक्षा डागर से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
डारियान क्रूज और अमन के बीच होगा कांस्य पदक मुकाबला
बता दें भारतीय खिलाडी अमन सहरावत ने प्री क्वार्टर फाइनल और क्वार्टर फाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। लेकिन जापान की खिलाडी हिगुची के खिलाफ उनका आक्रामक खेल नजर नहीं आया और वह मुकाबलें में एक भी अंक नहीं जुटा सके। अब शुक्रवार (9 अगस्त) को रात 9.45 बजे अमन कांस्य पदक के मुकाबले में पुअर्तो रिको के डारियान टोई क्रूज से लड़ेंगे। बता दें इससे पहले अमन ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अल्बेनिया के जेलिमखान अबाकारोव को 12-0 से हराकर कुश्ती में देश के लिए पदक की उम्मीद जगाई थी।
भारत के आज के मुकाबले
1. गोल्फ
* अदिति, अशोक और दीक्षा डागर, महिला व्यक्तिगत वर्ग मुकाबला : समय दोपहर 12.30 बजे से
2. एथलेटिक्स
* महिला चार गुणा 400 मीटर रिले पहला दौर मुकाबला : समय दोपहर 2.10 बजे से
* पुरुष चार गुणा 400 मीटर रिले पहला दौर मुकाबला : समय दोपहर 2.35 से
3. कुश्ती
* अमन सेहरावत बनाम डारियान टोई क्रूज (पुअर्तो रिको), पुरुष 57 किलो फ्रीस्टाइल कांस्य पदक मुकाबला : समय रात 9. 45 बजे से