भारी गिरावट के बावजूद इस म्यूचुअल फंड ने दिया 47.41% का शानदार रिटर्न, जानें टॉप 5 फ्लेक्सी कैप फंड्स की लिस्ट

भारी गिरावट के बावजूद इस म्यूचुअल फंड ने दिया 47.41% का शानदार रिटर्न, जानें टॉप 5 फ्लेक्सी कैप फंड्स की लिस्ट
Last Updated: 1 दिन पहले

AMFI के आंकड़ों के मुताबिक, हीलिऑस फ्लेक्सी कैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने पिछले एक साल में 34.14 प्रतिशत का शानदार रिटर्न हासिल किया है। अगर इस स्कीम में 1 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया जाता, तो वह राशि आज बढ़कर 1,34,140 रुपये हो जाती।

Top Flexi Cap Funds

पिछले हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स में 4091.53 अंकों (4.98 प्रतिशत) की कमी आई, जिसके चलते बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 4,95,061 करोड़ रुपये घट गया। हालांकि, इस मंदी के बावजूद कुछ म्यूचुअल फंड स्कीम्स ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। इन फंड्स में से 5 फ्लेक्सी कैप फंड्स ने पिछले एक साल में 47.41 प्रतिशत तक का तगड़ा रिटर्न दिया है, जो निवेशकों के लिए राहत की बात है।

Helios Flexi Cap Fund

AMFI के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, हीलिऑस फ्लेक्सी कैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने पिछले एक साल में 34.14 प्रतिशत का मजबूत रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले इस स्कीम में 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया होता, तो आज उसकी राशि बढ़कर 1,34,140 रुपये हो गई होती। इस प्रदर्शन ने इस फंड को बाजार के उतार-चढ़ाव के बावजूद निवेशकों के लिए एक लाभकारी विकल्प साबित किया है।

Bank of India Flexi Cap Fund

बैंक ऑफ इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने पिछले एक साल में 36.32 प्रतिशत का रिटर्न प्रदान किया है। यदि एक साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया गया होता, तो अब वह राशि बढ़कर 1,36,320 रुपये हो जाती। यह स्कीम निवेशकों के लिए एक आकर्षक विकल्प साबित हुई है, जो बाजार में आई गिरावट के बावजूद बेहतरीन रिटर्न दे रही है।

JM Flexi Cap Fund

जेएम फ्लेक्सी कैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने पिछले एक साल में 39.21 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दिया है। अगर एक साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया गया होता, तो आज वह राशि बढ़कर 1,39,210 रुपये हो जाती। यह स्कीम निवेशकों के लिए आकर्षक साबित हुई है, जिन्होंने बाजार में गिरावट के बावजूद अच्छा रिटर्न हासिल किया।

Invesco India Flexi Cap Fund

इंवेसको इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने पिछले 1 साल में 40.04 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दिया है। अगर इस स्कीम में एक साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया गया होता, तो आज उस निवेश की राशि 1,40,040 रुपये हो जाती। यह स्कीम निवेशकों के लिए एक आकर्षक विकल्प साबित हो रही है।

Motilal Oswal Flexi Cap Fund

मोतीलाल ओसवाल फ्लेक्सी कैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने पिछले 1 साल में 47.41 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दर्ज किया है। इस स्कीम में अगर 1 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया गया होता, तो आज वह राशि बढ़कर 1,47,410 रुपये हो जाती। इस उत्कृष्ट प्रदर्शन से यह स्कीम निवेशकों के लिए बेहद लाभकारी साबित हो रही है।

Leave a comment