GDP Share: कमजोर जीडीपी आंकड़ों से बाजार धराशायी, सेंसेक्स 450 अंक लुढ़का, अडानी ग्रीन में दिखा 8% का उछाल

GDP Share: कमजोर जीडीपी आंकड़ों से बाजार धराशायी, सेंसेक्स 450 अंक लुढ़का, अडानी ग्रीन में दिखा 8% का उछाल
Last Updated: 2 दिन पहले

हफ्ते की शुरुआत शेयर बाजार में गिरावट के साथ हुई, जीडीपी के कमजोर आंकड़ों ने असर डाला। दूसरी तिमाही में धीमी जीडीपी से आरबीआई पर ब्याज दरों में कटौती का दबाव बढ़ने की संभावना जताई गई।

GDP Share: हफ्ते के पहले दिन घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले। बीएसई सेंसेक्स 450 अंक या 0.57% गिरकर 79,349 अंक पर और निफ्टी 113 अंक या 0.47% गिरकर 24,081 अंक पर बंद हुए। एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस, एलएंडटी, टीसीएस और आईसीआईसीआई बैंक की कमजोर परफॉर्मेंस ने बाजार को नीचे खींचा। हालांकि, मारुति सुजुकी, सन फार्मा और एमएंडएम जैसे स्टॉक्स में बढ़त देखने को मिली।

दूसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़ों का असर

शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश की दूसरी तिमाही की जीडीपी उम्मीद से धीमी रही। बाजार ने आज इस पर प्रतिक्रिया दी। आर्थिक सुस्ती को देखते हुए विशेषज्ञ मान रहे हैं कि आरबीआई पर ब्याज दरों में कटौती का दबाव बढ़ सकता है।

सेक्टोरल इंडेक्स की स्थिति

- निफ्टी बैंक, वित्तीय सेवा, एफएमसीजी, आईटी और पीएसयू बैंक में गिरावट आई। वहीं, निफ्टी ऑटो, मीडिया, फार्मा और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स ने 0.5% तक की तेजी दिखाई।

- ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में 7% तक गिरावट दर्ज की गई। यह गिरावट नवंबर की कमजोर बिक्री रिपोर्ट के बाद आई।

- कोचीन शिपयार्ड के शेयरों में 5% का अपर सर्किट लगा। कंपनी ने रक्षा मंत्रालय के साथ 1,000 करोड़ रुपये का अनुबंध किया है, जिससे निवेशकों में उत्साह दिखा।

अडानी ग्रुप के शेयरों में उछाल

अडानी ग्रुप के शेयरों में बढ़त देखने को मिली। अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर 8% बढ़कर 1,445 रुपये पर पहुंचे। अडानी पोर्ट्स और अडानी एंटरप्राइजेज में भी 2% तक की तेजी दर्ज की गई। ग्रुप चेयरमैन गौतम अडानी ने अमेरिकी अधिकारियों के आरोपों को निराधार बताते हुए वर्ल्ड क्लास रेगुलेटरी कंप्लायंसेज पर जोर दिया।

Leave a comment
 

ट्रेंडिंग News