Gensol Engineering के शेयरों में भारी गिरावट, 3 दिन में 40% तक टूटा भाव, देखें रिकॉर्ड

🎧 Listen in Audio
0:00

जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर 3 दिन में 40% गिरकर 52 वीक लो पर पहुंचे। सीएफओ के इस्तीफे और क्रेडिट रेटिंग में गिरावट से निवेशकों में चिंता बढ़ी, बिकवाली जारी।

Gensol Engineering Share Price: जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में शुक्रवार (7 मार्च) को बड़ी गिरावट देखने को मिली। बीएसई पर कंपनी के शेयर 6% से अधिक गिरकर 313.95 रुपये के इंट्राडे लो पर पहुंच गए। इस गिरावट की मुख्य वजह कंपनी के चीफ फाइनेंशियल अफसर (CFO) अंकित जैन का इस्तीफा माना जा रहा है। जैन 6 मार्च 2025 से प्रभावी रूप से अपने पद से हट गए हैं।

एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए कंपनी ने बताया कि अंकित जैन ने निजी कारणों और अन्य पेशेवर अवसरों की तलाश में इस्तीफा दिया है। जेनसोल इंजीनियरिंग ने उनके योगदान के लिए आभार भी जताया। कंपनी ने नए सीएफओ के रूप में जाबिरमेहंदी आगा की फिर से नियुक्ति की घोषणा की है, जो 7 मार्च 2025 से प्रभावी होगी।

रेटिंग में गिरावट से शेयर पर दबाव

जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में भारी बिकवाली का दूसरा प्रमुख कारण क्रेडिट रेटिंग में गिरावट है। रेटिंग एजेंसियों केयर रेटिंग्स और आईसीआरए ने कंपनी की क्रेडिट रेटिंग घटा दी है। यह कार्रवाई तब की गई जब कंपनी के ऋणदाताओं ने लोन सर्विसिंग में देरी की शिकायत की। रेटिंग घटने के बाद निवेशकों की चिंताएं बढ़ गईं, जिससे शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी रहा।

52 हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंचा स्टॉक

पिछले तीन कारोबारी सत्रों में जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर 40% तक गिर चुके हैं। एक हफ्ते में इसमें 41.27% की गिरावट आई है। शुक्रवार को शेयर 52 वीक लो पर पहुंच गए। यह स्टॉक अपने ऑल टाइम हाई 1,125.75 रुपये से करीब 72% तक टूट चुका है, जिससे निवेशकों को बड़ा नुकसान हुआ है।

कंपनी ने दी सफाई, फिर भी नहीं थमी गिरावट

कंपनी ने सफाई देते हुए कहा कि रेटिंग में गिरावट शॉर्ट टर्म लिक्विडिटी असंतुलन के कारण हुई है, लेकिन यह ग्राहक भुगतान के माध्यम से सुधर रही है। जेनसोल इंजीनियरिंग ने कहा, "हम समझते हैं कि डाउनग्रेड के कारण निवेशकों में चिंता बढ़ी है, लेकिन हम सभी हितधारकों के साथ मिलकर इसे हल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

हालांकि, इस बयान के बावजूद शेयर में गिरावट जारी रही। सुबह के कारोबार में कुछ रिकवरी दिखाने के बाद दोपहर 12 बजे शेयर बीएसई पर 18.00 रुपये (5.37%) गिरकर 317.35 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।

Leave a comment
 

Latest Columbus News