Columbus

Q4 Results Today: RIL, Maruti से लेकर Tata Tech तक आज आएंगे नतीजे, 37 कंपनियों पर निवेशकों की नजर

🎧 Listen in Audio
0:00

दिल्ली में महिला पेंशन योजना में बड़ा घोटाला सामने आया है। 25,000 से ज्यादा अपात्र महिलाओं को पेंशन मिल रही थी, जिनकी पेंशन सत्यापन के बाद अब रोक दी गई है।

Q4 Results Today: शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025 का दिन शेयर बाजार के लिहाज से काफी अहम है। आज Reliance Industries, Maruti Suzuki, Tata Technologies और Hindustan Zinc जैसी दिग्गज कंपनियों के चौथी तिमाही (Q4 FY25) के नतीजे घोषित होने वाले हैं। ये कंपनियां अपने पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के परिणाम भी शेयर करेंगी।

किन कंपनियों के आएंगे आज नतीजे?

आज कुल 37 कंपनियां अपने मार्च तिमाही के नतीजे पेश करेंगी। इनमें शामिल हैं:

RBL Bank

Motilal Oswal Financial

Poonawalla Fincorp

L&T Finance Holdings

Cholamandalam Investment

Shriram Finance

Dr Lal PathLabs

NDTV

Hindustan Zinc

Force Motors

और कई अन्य मिड व स्मॉल कैप कंपनियां भी

इस लिस्ट में टाटा ग्रुप की Tata Technologies भी शामिल है, जिससे निवेशकों को अच्छे नतीजों की उम्मीद है।

Reliance Industries से क्या उम्मीद?

एनालिस्ट्स का मानना है कि RIL के Q4 FY25 के नतीजे थोड़े कमजोर हो सकते हैं।

  • Telecom और Retail सेगमेंट में स्थिर ग्रोथ बनी रह सकती है
  • लेकिन Oil-to-Chemicals (O2C) सेगमेंट की कमजोरी का असर समग्र प्रदर्शन पर पड़ सकता है

Maruti Suzuki के नतीजे कैसे रह सकते हैं?

Maruti Suzuki के नतीजों को लेकर भी मिली-जुली उम्मीदें हैं।

  • रेवेन्यू में 6.5% की सालाना बढ़त संभव है – ₹40,715 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान
  • लेकिन नेट प्रॉफिट में 3.3% की गिरावट की संभावना है – ₹3,749 करोड़ के करीब

डिमांड आउटलुक और नई गाड़ियों की लॉन्चिंग टाइमलाइन पर एनालिस्ट्स की खास नजर रहेगी।

Leave a comment