स्विगी के शेयर को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड हुए केवल दो हफ्ते हुए हैं, और अब तक UBS सहित पांच प्रमुख ब्रोकरेज हाउसेज ने इस पर अपनी कवरेज रिपोर्ट जारी की है।
Swiggy Stock Price Update: स्विगी (Swiggy) के शेयर में आने वाले दिनों में जोरदार वृद्धि देखने को मिल सकती है। विदेशी ब्रोकरेज हाउस UBS ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि स्विगी का शेयर 500 रुपये के पार जा सकता है, और उन्होंने निवेशकों को इस फूडटेक कंपनी के स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है। यूबीएस के मुताबिक, स्विगी का स्टॉक जोमैटो के मुकाबले 35-40 फीसदी सस्ते वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रहा है।
जोमैटो से सस्ता है स्विगी का शेयर
यूबीएस ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि स्विगी का स्टॉक अगले 12 महीनों में 500 रुपये के स्तर को पार कर सकता है और 515 रुपये तक जा सकता है, जो कि मौजूदा स्तर से 20 फीसदी की तेजी का संकेत है। सोमवार 25 नवंबर 2024 को स्विगी का शेयर लगभग 430 रुपये पर क्लोज हुआ था। यूबीएस का मानना है कि स्विगी के मार्केट शेयर में स्थिरता आने के साथ इस वैल्यूएशन डिस्काउंट में कमी आने की संभावना है।
ब्रोकरेज हाउस की राय
स्विगी के स्टॉक पर अब तक पांच प्रमुख ब्रोकरेज हाउसेज ने अपनी रिपोर्ट जारी की है। जेएम फाइनेंशियल (JM Financial) ने स्विगी के शेयर को खरीदने की सलाह दी है और कहा कि शेयर 470 रुपये तक जा सकता है। वहीं, मैक्वायरी (Macquarie) ने लंबी अवधि में स्टॉक के 700 रुपये तक जाने की उम्मीद जताई है। हालांकि, एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने स्विगी को अपने पोर्टफोलियो में जोड़ने की सलाह दी है, लेकिन उनका लक्ष्य 430 रुपये का है।
स्विगी की स्थिति और भविष्य
स्विगी ने 13 नवंबर 2024 को आईपीओ लाने के बाद स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग की और अब तक इसके शेयर में पर्याप्त उतार-चढ़ाव देखा गया है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal) ने स्विगी के शेयर के लिए 475 रुपये का टारगेट रखा है, हालांकि उनका दृष्टिकोण न्यूट्रल है। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि स्विगी ने क्विक कॉमर्स के क्षेत्र में कदम रखा है, लेकिन प्रतियोगी कंपनियां जैसे Blinkit और Zepto अधिक सफलता प्राप्त कर रही हैं।