Titan Share: TATA Group का ज्वेलरी स्टॉक बन सकता है निवेशकों के लिए गेम चेंजर, मोतीलाल ओसवाल ने दिया ₹3850 का टारगेट सेट

Titan Share: TATA Group का ज्वेलरी स्टॉक बन सकता है निवेशकों के लिए गेम चेंजर, मोतीलाल ओसवाल ने दिया ₹3850 का टारगेट सेट
Last Updated: 09 नवंबर 2024

टाटा ग्रुप की लार्ज कैप कंपनी टाइटन मुख्य रूप से ज्वेलरी सेक्टर में कार्यरत है, साथ ही यह चश्मे के सेगमेंट में भी अपना कारोबार चला रही है। मोतीलाल ओसवाल ने टाइटन के शेयर पर खरीदारी करने की सलाह दी है।

Titan Share: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में मामूली गिरावट देखने को मिली। प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 55 अंकों की गिरावट के साथ 79,486 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ़्टी इंडेक्स 51 अंकों की गिरावट के साथ 24,148 के स्तर पर क्लोज हुआ।

कुल मिलाकर भारतीय शेयर बाजार में करेक्टिव फेज देखा जा रहा है, हालांकि अर्निंग सीजन और न्यूज़ फ्लो में सक्रिय शेयरों में अभी भी हलचल बनी हुई है।

टाइटन शेयर में आई तेजी

टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाइटन ने हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन तेजी के साथ क्लोज किया। शुक्रवार को कंपनी के शेयर में 2.10% की बढ़त देखी गई, जिससे यह 3186 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

मोतीलाल ओसवाल ने टाइटन पर दी सलाह

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने टाइटन के शेयर पर 'खरीदारी' की सलाह दी है। इसके साथ ही मोतीलाल ओसवाल ने टाइटन के शेयर के लिए 3850 रुपये का टारगेट प्राइस निर्धारित किया है।

कंपनी के मजबूत प्रदर्शन का ब्योरा

मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि टाइटन ने अपने प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है, हालांकि वित्तीय वर्ष 2025 और 2027 के लिए EPS अनुमान में 5% की कटौती की गई है। कंपनी ने सितंबर 2024 तक 3171 स्टोर खोले हैं और आगे विस्तार जारी रखेगी।

नॉन-ज्वैलरी बिजनेस में भी बढ़ोतरी

मोतीलाल ओसवाल ने यह भी बताया कि टाइटन का नॉन-ज्वैलरी बिजनेस भी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, जो मध्यकाल में कंपनी की वृद्धि में अहम योगदान दे सकता है। फिलहाल, नॉन-ज्वैलरी बिजनेस का रेवेन्यू में 13% और EBIT में 12% का योगदान है।

टाइटन का हालिया प्रदर्शन

टाइटन ने 30 सितंबर 2024 को समाप्त हुए क्वार्टर में 14656 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड टोटल इनकम रिपोर्ट किया। इस दौरान, कंपनी का नेट प्रॉफिट 703 करोड़ रुपये रहा।

प्रमोटर्स की बड़ी हिस्सेदारी

टाइटन कंपनी के होल्डिंग आंकड़ों के मुताबिक, 30 सितंबर 2024 तक के डाटा में प्रमोटर्स के पास 52.9% की हिस्सेदारी है, जबकि विदेशी संस्थागत निवेशकों के पास 18.23% और घरेलू संस्थागत निवेशकों के पास 11.22% की हिस्सेदारी है।

टाइटन कंपनी का परिचय

टाइटन एक प्रमुख लार्ज कैप कंपनी है, जो मुख्य रूप से ज्वेलरी और चश्मा के सेगमेंट में बिजनेस करती है। यह कंपनी 1984 से बाजार में सक्रिय है और इसका कुल बाजार पूंजीकरण 281,698 करोड़ रुपये है।

 

Leave a comment
 

ट्रेंडिंग News