Dublin

Waaree Energies share: Q4 में वारी एनर्जीज़ का दमदार प्रदर्शन, शेयर 19% उछला

🎧 Listen in Audio
0:00

वारी एनर्जीज़ ने Q4 में ₹648.49 करोड़ मुनाफा दर्ज किया। शानदार नतीजों के चलते शेयर 19% उछला। कंपनी की ऑर्डर बुक 25 GW पार, सालाना लाभ में 107% वृद्धि।

Waaree Energies share: वरी एनर्जीज लिमिटेड (Waaree Energies) ने जनवरी-मार्च 2025 की तिमाही में शानदार प्रदर्शन करते हुए ₹648.49 करोड़ का शुद्ध लाभ (Net Profit) दर्ज किया है, जो पिछले साल के मुकाबले दोगुने से भी ज्यादा है। इसके दम पर कंपनी के शेयरों में बुधवार को इंट्रा-डे ट्रेडिंग के दौरान 19% तक की जोरदार तेजी देखने को मिली।

आमदनी में 37% की ग्रोथ, सालाना लाभ में 254% की छलांग

कंपनी की कुल तिमाही आमदनी 37.69% बढ़कर ₹4,140.92 करोड़ पहुंच गई। सालाना आधार पर कर पश्चात लाभ (PAT) में 254.49% का जबरदस्त उछाल आया है। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का कुल शुद्ध लाभ 107.08% बढ़कर ₹1,932.15 करोड़ हो गया है। वहीं, सालाना आमदनी 27.62% बढ़कर ₹14,846.06 करोड़ पर पहुंच गई।

25 GW से ज्यादा की ऑर्डर बुक, वैल्यू ₹47,000 करोड़

मार्च 2025 तक वारी एनर्जीज की ऑर्डर बुक 25 गीगावाट से भी ज्यादा की हो चुकी है, जिसकी कुल वैल्यू लगभग ₹47,000 करोड़ है। कंपनी को यह ऑर्डर खास तौर पर यूटिलिटी-स्केल डेवलपर्स और C&I (कमर्शियल और इंडस्ट्रियल) सेगमेंट से मिले हैं।

EBITDA का टारगेट ₹6,000 करोड़ तक

कंपनी के CEO अमित पैठणकर ने बताया कि FY 2025-26 के लिए वारी एनर्जीज़ का EBITDA लक्ष्य ₹5,500 से ₹6,000 करोड़ के बीच रखा गया है। उन्होंने कहा कि मजबूत ऑर्डर बुक और बेहतर एक्सिक्यूशन कैपेबिलिटी से यह लक्ष्य हासिल किया जा सकेगा।

अमेरिका में नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट

वारी एनर्जीज अमेरिका के टेक्सास के ब्रुकशायर में 1.6 GW की नई मॉड्यूल प्रोडक्शन लाइन लगाने की योजना पर भी काम कर रही है, जिससे कंपनी की ग्लोबल मौजूदगी और भी मजबूत होगी।

शेयर ने दिया शानदार रिटर्न

बुधवार को दोपहर 2:07 बजे वारी एनर्जीज का शेयर BSE पर 16.20% चढ़कर ₹3035.10 पर ट्रेड कर रहा था। कंपनी का मार्केट कैप ₹87,707.56 करोड़ हो गया है। पिछले एक हफ्ते में शेयर 35.67%, दो हफ्तों में 40.83%, और एक महीने में 28.38% बढ़ा है। तीन महीने की बात करें तो स्टॉक में 28.97% की तेजी देखने को मिली है।

Leave a comment