Google Play Store: साइबर क्राइम (Cyber Crime) से निपटने के लिए Google की तरफ से अनेक कदम उठाए जाते रहते हैं। लेकिन, इस बार दूसरा मामला सामने आया है। Google ने भारत में 10 कंपनियों के ऐप्स को रिमूव (Remove) करना शुरु कर दिया है। बताया गया कि इनमें कुछ पॉपुलर मैट्रीमोनी ऐप्स (Popular Matrimony Apps) भी हैं। दरअसल, इन कंपनियों पर सर्विस फीस पेमेंट नहीं देने का आरोप है। इसी वजह से टेक जायंट (Tech Giant) ने अब इन 10 ऐप्स को रिमूव (Remove) करने का फैसला किया है।
क्या है मामला ?
subkuz.com की जानकारी के अनुसार, स्टार्टअप्स चाहते थे कि Google की तरफ से ये चार्ज हटा दिए जाएं। इसे देखते हुए ही इन कंपनियों ने Payment नहीं की थी। ये मामला सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) तक भी पहुंच गया था। स्टार्टअप्स इन-APP Payments को रोकना चाहती थी, लेकिन Google को अब इस पर हरी झंडी मिल गई है। बताया गया कि सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले पर ऑर्डर दिया है। कोर्ट ने स्टार्टअप्स को इस पर किसी भी प्रकार की सुविधा देने से मना कर दिया है। ऐसे में स्टार्टअप्स को फी का भुगतान करना होगा अन्यथा उनकी ऐप्स प्ले स्टोर से रिमूव हो रही हैं।
गूगल का कहना है कि गूगल प्ले स्टोर का उपयोग करने वाले 200,000 से अधिक भारतीय यूजर्स डेवलपर्स हैं जो इनके ऐप्स की नीतियों का पालन करते हैं। और इन 10 कंपनियों ने सर्विस के लिए भुगतान करने से इंकार कर दिया हैं। लेकिन अब गैर अनुपालना वाले ऐप्स को रिमूव किया जायेगा।
कंपनियों के फाउंडर्स ने चिंता जाहिर की
मिली जानकारी के मुताबिक, Matrimony.com डेटिंग ऐप्स, Bharat Matrimony, Muslim Matrimony, Christian Matrimony और Jodii को शुक्रवार यानि 1 मार्च को रिमूव (Remove) कर दिया गया है। कंपनी के फाउंडर ने कहा ये हमारे भारतीय इंटरनेट के लिए 'dark day' के रुप में घोषित हुआ है। कंपनियों के फाउंडर्स ने इस पर चिंता जताते हुए कहा कि हमारे कंपनी के Apps को Google की तरफ से एक-एक कर रिमूव (Remove) किया जा रहा है।