Mahindra Thar Roxx की जबरदस्त डिमांड, एक महीने में हुई रेकॉर्ड तोड़ बिक्री

Mahindra Thar Roxx की जबरदस्त डिमांड, एक महीने में हुई रेकॉर्ड तोड़ बिक्री
Last Updated: 1 दिन पहले

महिंद्रा थार रॉक्स: थार रॉक्स एक ऑफ-रोड एसयूवी है, जिसे केवल 2-व्हील ड्राइव के साथ पेट्रोल वेरिएंट में प्रस्तुत किया गया है। इस एसयूवी में 2.0-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन उपलब्ध है।

महिंद्रा थार रॉक्स की बिक्री अक्टूबर 2024

 महिंद्रा एंड महिंद्रा ने पिछले महीने अक्टूबर में थार रॉक्स और XUV700 की मदद से रिकॉर्ड तोड़ बिक्री का आंकड़ा पेश किया है। कंपनी ने इस साल अक्टूबर में कुल 96,648 यूनिट बेचीं, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है। इसके अलावा, वाणिज्यिक वाहनों की कुल बिक्री 28,812 यूनिट रही। निर्यात के आंकड़ों में भी 89 प्रतिशत की प्रभावशाली बढ़ोतरी देखी गई है।

कंपनी की इस बिक्री में थार रॉक्स की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। थार रॉक्स ने केवल 60 मिनट के भीतर लगभग 1 लाख 76 हजार ऑर्डर के साथ बुकिंग चार्ट में शानदार वृद्धि की। त्योहारी सीजन के दौरान महिंद्रा थार रॉक्स की बिक्री में जोरदार वृद्धि हुई। इसके अलावा, महिंद्रा की Scorpio N, Scorpio Classic, XUV700 और बोलेरो जैसी लोकप्रिय एसयूवी ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

महिंद्रा थार रॉक्स का पावरट्रेन

ऑफ-रोड एसयूवी थार रॉक्स एक मजबूत ऑफ-रोडिंग एसयूवी है, जो चुनौतीपूर्ण रास्तों के लिए बनाई गई है।

पेट्रोल वेरिएंट (2WD)

इंजन- 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल

मैनुअल ट्रांसमिशन- 162 hp पावर और 330 Nm टॉर्क

ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन- 177 hp पावर और 380 Nm टॉर्क

डीजल वेरिएंट (4WD ऑप्शन)

इंजन- 2.2-लीटर डीजल

मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दोनों पर उपलब्ध

पावर आउटपुट 152 hp पावर और 330 Nm टॉर्क

थार रॉक्स की कीमत

महिंद्रा थार रॉक्स बाजार में सात रंगों के विकल्प में उपलब्ध है। इस गाड़ी में 26.03 सेंटीमीटर की ट्विन डिजिटल स्क्रीन शामिल है। इसके साथ ही, गाड़ी में पैनोरमिक स्काईरूफ की सुविधा भी दी गई है। महिंद्रा की इस एसयूवी की एक्स-शोरूम कीमत 12.99 लाख रुपये से शुरू होकर 22.49 लाख रुपये तक जाती है।

Leave a comment
 

ट्रेंडिंग News