अप्रैल 2025 शादी के इच्छुक जोड़ों के लिए खुशखबरी लेकर आ रहा है। इस महीने में कुल 9 शुभ विवाह मुहूर्त (Vivah Shubh Muhurat) बन रहे हैं। लंबे समय से रुके मांगलिक कार्य जैसे शादी, मुंडन, गृह प्रवेश आदि अब फिर से शुरू हो जाएंगे, क्योंकि 13 अप्रैल 2025 को मीन खरमास का समापन हो रहा है। इसके साथ ही मांगलिक सीजन की जोरदार शुरुआत हो जाएगी।
खरमास के बाद खुलेगी विवाह योगों की राह
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, खरमास तब लगता है जब सूर्य देव मीन या धनु राशि में प्रवेश करते हैं। इस दौरान विवाह जैसे शुभ कार्य नहीं किए जाते। लेकिन जैसे ही सूर्य मेष राशि में प्रवेश करते हैं, खरमास खत्म हो जाता है और फिर से शुभ कार्यों की शुरुआत होती है। इस बार मीन खरमास 13 अप्रैल 2025, रविवार को समाप्त होगा। उसके अगले ही दिन से विवाह के लिए श्रेष्ठ योग शुरू हो जाएंगे।
अप्रैल 2025 के विवाह के शुभ मुहूर्त
14 अप्रैल (सोमवार)
16 अप्रैल (बुधवार)
17 अप्रैल (गुरुवार)
18 अप्रैल (शुक्रवार)
19 अप्रैल (शनिवार)
20 अप्रैल (रविवार)
21 अप्रैल (सोमवार)
25 अप्रैल (शुक्रवार)
29 अप्रैल (मंगलवार)
सबसे विशेष दिन: अक्षय तृतीया - 30 अप्रैल 2025
अप्रैल महीने के मुहूर्तों में सबसे खास दिन होगा 30 अप्रैल को पड़ने वाली अक्षय तृतीया, जिसे अबूझ मुहूर्त भी कहा जाता है। इस दिन बिना किसी ज्योतिषीय गणना के विवाह, गृह प्रवेश, वाहन-खरीदारी जैसे कार्य किए जा सकते हैं। मान्यता है कि इस दिन किए गए शुभ कार्यों का फल कभी क्षय नहीं होता और जीवन में सुख-समृद्धि आती है।
गुरु-शुक्र के अस्त होने का प्रभाव
हालांकि अप्रैल में विवाह के लिए कई मुहूर्त बन रहे हैं, मगर साल के अन्य महीनों में विवाह कराने की योजना बना रहे लोगों को ध्यान देना होगा कि:
गुरु ग्रह 12 जून से 9 जुलाई 2025 तक अस्त रहेंगे।
शुक्र ग्रह 19 मार्च से 23 मार्च और फिर 12 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025 तक अस्त रहेंगे।
इन अवधियों में शादी जैसे शुभ कार्य वर्जित माने जाते हैं। इसलिए अप्रैल का समय विवाह के लिए सबसे अनुकूल माना जा रहा है।