Delhi Weather News: दिल्ली में आज से तीन दिन जोरदार बारिश होने की संभावना, मौसम विभाग ने येलो अलर्ट किया जारी, जानिए मौसम की पूरी जानकारी

Delhi Weather News: दिल्ली में आज से तीन दिन जोरदार बारिश होने की संभावना, मौसम विभाग ने येलो अलर्ट किया जारी, जानिए मौसम की पूरी जानकारी
Last Updated: 01 अगस्त 2024

मौसम में बदलाव के चलते सोमवार को दिल्ली में तेज धूप और उमस भरी गर्मी ने लोगों का पसीना छुड़ा दिया। मौसम विभाग ने मंगलवार से आने वाले तीन दिन तक दिल्ली में हल्की और मध्यम दर्जे की बरसात का अनुमान जताया है। मौसम विभाग बताया कि अगले तीन दिनों के दौरान दिल्ली के मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा, जिससे कई स्थानों पर बादल छाए रहेंगे।

नई दिल्ली: उमस भरी गर्मी के बीच राहत की खबर देते हुए मौसम विभाग ने मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को दिल्ली में अच्छी बरसात होने की संभावना जताई है। तीनों ही दिन बादल छाए रहने का अनुमान है। विभाग ने बताया कि गर्जन वाले बादल बनने से कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की बरसात होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है। बता दें इस साल के मानसून में मौसम विभाग के बारिश को लेकर अधिकांश पूर्वानुमान अभी तक गलत ही साबित हुए हैं। ऐसे में तीनों दिनों बारिश का अनुमान कितना सही निकलेगा, यह तो समय आने पर पता चल जाएगा। जानकारी के मुताबिक आज यानी  मंगलवार सुबह से ही तेज धूप निकली हुई हैं।

न्यूनतम पारा 30.2 डिग्री सेल्सियस

दिल्ली वासियों का इन दिनों उमस भरी गर्मी से बुरा हाल है। फिलहाल सुबह से तेज धुप निकलने के कारण बारिश होने की कोई संभावना नहीं दिख रही। न्यूनतम तापमान भी सामान्य से तीन डिग्री अधिक 30.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है जबकि अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने दो तीन दिन अच्छी और अगले दो दिन हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है. उसके बाद अगस्त महीने की शुरुआत में फिर से अच्छी बरसात होने का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहां कि इस दौरान अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान में उतर-चढ़ाव देखने को मिल सकता हैं।

मंगलवार को दिल्ली का AQI कितना रहा?

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई - Air Quality Index) 92 रहा हैं, जो 'संतोषजनक' श्रेणी में आंका जाता हैं।

* शून्य से 50 के बीच एक्यूआई तो - 'अच्छी' हवा

* 51 से 100 के बीच एक्यूआई तो - 'संतोषजनक' हवा

* 101 से 200 के बीच एक्यूआई तो - 'मध्यम' दर्जे की हवा

* 201 से 300 के बीच एक्यूआई तो - 'खराब' हवा

* 301 से 400 के बीच  एक्यूआई तो - 'बहुत खराब' हवा

* 401 से 500 के बीच  एक्यूआई तो - 'गंभीर' स्थिति मानी जाती हैं।

Leave a comment
 

Latest Ashburn News