Rajasthan Weather: राजस्थान में फिर से पश्चिमी विक्षोभों के सक्रिय होने की संभावना, किन जिलों में होगी बारिश

Rajasthan Weather: राजस्थान में फिर से पश्चिमी विक्षोभों के सक्रिय होने की संभावना, किन जिलों में होगी बारिश
Last Updated: 08 अप्रैल 2024

राजस्थान मौसम विभाग द्वारा जारी अपडेट के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कम होने से राज्य में तापमान बढ़ने लगा है। अब तक राजस्थान का तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया है।

Rajasthan Weather: राजस्थान के मौसम में रविवार को परिवर्तन देखने को मिला जिसका असर आज सोमवार को भी रहेगा। बताया गया कि रविवार रात को तापमान में नमी बनी रही, जिस कारण पारे में गिरावट दर्ज की गई। रविवार के दिन का तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में सबसे अधिक तापमान फलौदी का दर्ज किया गया जहां 40 डिग्री सेल्सियस रहा।

राजस्थान के अन्य जिलों के अपडेट

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार राजस्थान में फिर से तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। राजस्थान के फलौदी में 40 डिग्री तापमान बढ़ने के अलावा बाड़मेर का तापमान 39.9 डिग्री रहा। वहीं जालोर में 39 और कोटा का तापमान 2 डिग्री बढ़कर 38.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में न्यूनतम तापमान 1 डिग्री गिरकर 23.2 डिग्री सेल्सियस रहा। बारां बूंदी में मौसम शुष्क रहा। लेकिन कुछ जिलों हल्की बारिश भी हुई। जारी अपडेट के अनुसार, झालावाड़ जिले में लगातार तीन चार दिन से मौसम परिवर्तन रहा है।

राजस्थान मौसम में बदलाव

जयपुर मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी बांग्लादेश और आसपास के इलाकों पर चक्रवाती परिसंचरण का असर बना हुआ है। जिसका प्रभाव राजस्थान में नहीं  पड़ने की संभावना जताई गई है। प्रदेश में 10-11  अप्रैल से पूर्वी हवा के प्रभावी होने से दक्षिणी दक्षिण पूर्वी राजस्थान के कुछ् हिस्सों में मेघगर्जन और बारिश की स्थिति बनी हुई है। बता दें कि, पिछले 24 घंटों के दौरान,  दक्षिणी राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ के कुछ हिस्सों में  गरज के साथ बारिश हुई। वहीं, 13 से 15 अप्रैल के दौरान एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है।

Leave a comment
 

Latest Columbus News