स्टैटिस्टिक्स फ़िनलैंड (Statistics Finland) के अनुसार, फरवरी 2023 में कुल 303 कंपनियों के दिवालियापन की कार्यवाही शुरू की गई , यह आंकड़ा पिछले साल इसी अवधि की तुलना में 109 से ज्यादा है। मतलब यह कहा जा सकता है की 2023 के शुरुआत में ही पिछले साल के मुकाबले करीब करीब 40 परसेंट ज्यादा कम्पनियाँ दिवालिया हुई है।
फरवरी में दिवालियापन की कार्यवाही की संख्या पिछले महीने की संख्या से अधिक भी रही। मतलब की जनवरी में यही संख्या काफी कम थी। जनवरी 2023 में कुल 287 दिवालियापन की कार्यवाही शुरू की गई थी। जनवरी 2022 की तुलना में यह संख्या 71 अधिक है।
यह तो ऑफिशियल आंकड़ा है पर subkuz.com ने अपनी पड़ताल में पाया है की बहोत से ऐसे भी एंटरप्रेनर्स हैं जो की दिवालिया प्रोसेस में नहीं जाते, जब वो कारोबार को लगातार घाटे के कारन संभाल नहीं पाते तो बस उसे बंद कर देते हैं ,क्यूंकि उनपर बैंको का या कुछ खास कर्ज नहीं होता है इसलिए वो दिवालिया प्रोसेस में उलझना नहीं चाहते।