कौन हैं C Sankaran Nair? करण जौहर लेकर आ रहे हैं इनकी कहानी, नजर आएंगे ये बड़े कलाकार

कौन हैं C Sankaran Nair? करण जौहर लेकर आ रहे हैं इनकी कहानी, नजर आएंगे ये बड़े कलाकार
Last Updated: 19 अक्टूबर 2024

जिगरा की रिलीज के बीच, करण जौहर ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है। वह सी.शंकरन नायर की कहानी पर आधारित इस फिल्म में मुख्य भूमिकाएँ अक्षय कुमार, आर.माधवन और अनन्या पांडे निभा रहे हैं। करण जौहर ने इस फिल्म की रिलीज़ डेट भी घोषित कर दी है।

New Delhi: भारतीय स्वतंत्रता के इतिहास के सबसे काले अध्यायों में से एक, जलियांवाला बाग नरसंहार की कहानी जल्द ही बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी। रोमांस और एक्शन जैसी फिल्मों के लिए मशहूर करण जौहर अब स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित एक फिल्म लेकर आए हैं, जिसमें मुख्य भूमिका अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे निभाएंगे।

करण जौहर ने वर्ष 2021 में ब्रिटिश शासन के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ने वाले प्रसिद्ध बैरिस्टर सी शंकरन नायर पर आधारित एक फिल्म बनाने की घोषणा की थी। अब तीन वर्ष इंतजार करने के बाद, करण ने फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा कर दिया है।

सी शंकरन नायर पर बनने वाली हैं फिल्म

18 अक्टूबर को करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक नई जानकारी साझा की, जिसने फैंस के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ा दी। एक पोस्टर के माध्यम से करण ने बताया कि इस फिल्म में अक्षय कुमार, माधवन और अनन्या पांडे मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इसके साथ ही, फिल्म की रिलीज डेट भी घोषित की गई है।

कब रिलीज होगी फिल्म

करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी सी.शंकरन नायर पर आधारित फिल्म 14 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। पोस्टर के साथ साझा किए गए कैप्शन में लिखा गया है, "एक अनकही कहानी, एक अनसुना सच।" फिल्म के पोस्टर पर यह भी उल्लेखित है, "एक नरसंहार को छुपाने का चौंकाने वाला प्रयास, जिसने भारत के प्रमुख बैरिस्टर सी. शंकरन नायर को ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ अभूतपूर्व लड़ाई लड़ने के लिए प्रेरित किया।"

सी शंकरन नायर पर आधारित आगामी फिल्म की कहानी " केस दैट शॉक एंपायर" पुस्तक से ली गई है, जिसे रघु पलट और पुष्पा पलट ने लिखा है। यह फिल्म एक वास्तविक घटना पर आधारित है। इस फिल्म में शंकरन नायर का किरदार बॉलीवुड के अभिनेता अक्षय कुमार निभाएंगे।

जानें सी.शंकरन नायर के बारे में

चेट्टूर शंकरन नायर एक प्रमुख भारतीय वकील और राजनेता थे। उन्होंने 1906 से 1908 तक मद्रास के एडवोकेट-जनरल के रूप में अपनी सेवा दी। इसके बाद, 1908 से 1915 तक उन्होंने मद्रास उच्च न्यायालय में अवर न्यायाधीश का पद संभाला। 1915 से 1919 तक वे वाइसराय की कार्यकारी परिषद के सदस्य रहे। शंकरन नायर ने देश की स्वतंत्रता की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और उनके योगदान को इतिहास में हमेशा याद किया जाएगा।

 

 

Leave a comment
 

ट्रेंडिंग News