समांथा रुथ प्रभु ने अपनी वेकेशन की तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह बेहद खुश नजर आ रही हैं। उनकी ये फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क: साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु ने हाल ही में अपनी वेकेशन की कुछ खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में समांथा बेहद खुश नजर आ रही हैं और नेचर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। दिलचस्प बात ये रही कि उनकी तस्वीरें देखकर फैंस ने उनसे सवाल किया कि आखिर ये फोटोज किसने क्लिक की? समांथा ने भी फौरन इसका जवाब देकर सबको खुश कर दिया।
सिडनी वाइल्ड पार्क में समांथा का मस्ती भरा अंदाज
समांथा रुथ प्रभु इन दिनों अपने काम से ब्रेक लेकर घूमने का पूरा मजा ले रही हैं। हाल ही में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के सिडनी वाइल्ड पार्क से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह कंगारूओं को खाना खिलाते और कोआला के साथ एंजॉय करते हुए नजर आ रही हैं। कैजुअल लुक में नजर आ रहीं समांथा ने फुल स्लीव टी-शर्ट और ब्लू जींस पहनी हुई थी, जिसे उन्होंने एक क्यूट हैट के साथ कंप्लीट किया। अपनी तस्वीरों के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "नेचर, एनिमल और गुड वाइब्स। कंगारूओं को खाना खिलाने से लेकर सोते हुए कोआला को देखने तक, ये एक खूबसूरत अनुभव था।"
फैंस ने पूछा- तस्वीरें किसने क्लिक की? एक्ट्रेस ने दिया जवाब
समांथा की ये फोटोज सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गईं। फैंस उनकी मासूमियत और नेचुरल ब्यूटी की तारीफ करने लगे। इसी बीच एक फैन ने कमेंट में पूछा, "ये तस्वीरें किसने क्लिक की?" समांथा ने भी फौरन रिप्लाई करते हुए लिखा, "@sydneytourguide Naomi" और साथ में एक रेड हार्ट इमोजी भी बनाई। उनके इस जवाब से फैंस काफी खुश हो गए और कमेंट सेक्शन में उनकी सादगी की तारीफ करने लगे।
वर्कफ्रंट पर बिजी हैं समांथा
अगर समांथा के प्रोफेशनल करियर की बात करें तो हाल ही में वह सिटाडेल: हनी बनी में नजर आई थीं, जिसमें उनके साथ वरुण धवन भी थे। इस सीरीज में समांथा का एक्शन अवतार फैंस को खूब पसंद आया था। अब वह जल्द ही राज एंड डीके की सुपरहिट वेब सीरीज द फैमिली मैन 3 में नजर आएंगी। इस सीरीज के पिछले सीजन में उन्होंने अपने दमदार किरदार से सबको हैरान कर दिया था।
वहीं, समांथा को सुपरहिट फिल्म पुष्पा में आइटम नंबर "ऊ अंटवा" पर जबरदस्त डांस करते हुए भी देखा गया था, जो आज भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर है। समांथा की ये वेकेशन फोटोज देखकर ये साफ है कि वह अपने काम के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को भी पूरी तरह एंजॉय करना जानती हैं।